राकेश कुमार संपादक सत्येंद्र सिंह राजावत
उरई जालौन। सामान्य प्रेक्षक श्री प्रदीप गावंडे केशोराव, व्यय प्रेक्षक श्री विवेकानंद, जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत की गई।
बैठक में सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि 85 वर्ष से अधिक व दिव्यांग मतदाताओं हेतु संबंधित सहायक रिटर्निग ऑफिसरों द्वारा पोलिंग पार्टियों का गठन कर दिनांक 14, 15, 16 मई 2024
तक घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराया जाएगा। इसके लिए सभी राजनीतिक दल अपना पोलिंग एजेंट नियुक्त करना सुनिश्चित करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने प्रेक्षक को बताया कि मतदान कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण किया जा चुका है, और द्वितीय मतदान कार्मिक प्रशिक्षण दिनांक 09 से 14 तक होगा, माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण दिनांक 8 मई 2024 को राजकीय मेडिकल कॉलेज में किया जाएगा। उन्होंने सभी प्रत्याशियों से कहा कि व्यय संबंधी रजिस्टर भी समय-समय पर चेक करवाते रहें। उन्होने कहा कि जिन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र में आपराधिक प्रकरणों की जानकारी दी है वे उसे नियमानुसार प्रकाशित कराकर जमा करा दें। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों प्रत्याशियों से अनुरोध किया कि ईवीएम की कमीशनिंग के लिए भी अपने प्रतिनिधि अवश्य नियुक्त करें।
व्यय प्रेक्षक ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन के लिए प्रत्याशी को नामांकन से लेकर मतगणना तक सम्पूर्ण निर्वाचन के लिए 95 लाख की अधिकतम व्यय सीमा निर्धारित की गई है। सभी प्रत्याशी धारा 127 (क) का अनुपालन सुनिश्चित करने के साथ संबंधित को अवगत भी कराएं। अगर किसी प्रत्याशी या किसी को कोई समस्या या सुझाव है तो हमें अवगत कराए। उन्होंने सभी से चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्वक कराने के लिए सहयोग की अपील की।
पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्वक करवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस द्वारा लगातार भ्रमण किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि जो प्रत्याशी आयोजन, सभा, रैली करना चाहते हैं, तो उन्हें विधिवत अनुमति लेनी होगी। उन्होंने कहा कि यदि आचार संहिता का कहीं भी उल्लंघन होता है तो तत्काल कार्रवाई होगी, आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले अराजक तत्वों पर लगातार निगरानी की जा रही है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक जुबेर बैग, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, नगर मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल, उप जिला अधिकारी अतिरिक्त ज्योति सिंह, मुख्य कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी सहित भारतीय जनता पार्टी से डॉ दिलीप सिंह सेठ, समाजवादी पार्टी से राजीव शर्मा, बहुजन समाज पार्टी से धीरेंद्र चौधरी, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से शरद कुमार, निर्दलीय से राम बिहारी सहित राजनीतिक दलों की पदाधिकारी उपस्थित रहे।