स्वतंत्र एवं निष्पक्ष शांति पूर्णतरीके 6 बूथों का निरीक्षण कर मॉडल बूथ के पेयजल के साथ उचित व्यवस्था रखने के निर्देश देते जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पांडे

May 6, 2024 - 20:07
 0  34
स्वतंत्र एवं निष्पक्ष शांति पूर्णतरीके 6 बूथों का निरीक्षण कर मॉडल बूथ के पेयजल के साथ उचित व्यवस्था रखने के निर्देश देते जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पांडे
राकेश कुमार संपादक सत्येंद्र सिंह राजावत उरई जालौन लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने शहीद भगत सिंह कॉलेज व जिला उधोग प्रोत्साहन तथा उधमिता विकास केंद्र उरई में बने मतदान केंद्रों के 06 बूथों का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त करते हुए, मॉडल बूथ बनाने के निर्देश दिए। स्थलीय निरीक्षण करते हुए मतदेय स्थलों पर आधारभूत सुविधाओं जैसे पीने का पानी, शौचालय, व्हीलचेयर एवं रैंप की व्यवस्था, लंबी लाइन में बैठने की व्यवस्था, प्रतीक्षा स्थल आदि का अवलोकन किया साथ ही निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी मतदान केन्द्रों का भ्रमण करते रहें , जिससे मतदाताओं को प्राप्त होने वाली आधारभूत सुविधाओं की व्यवस्थाएं सुनिश्चित रहें। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर जहां तक मतदाताओं की कतार हो वहां तक छाया की व्यवस्था सुनिश्चित रहे। उन्होंने कहा कि मतदाता पर्ची का शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित किया जाए मतदाताओं एवं मतदान कार्मिकों को लू से बचने के लिए आवश्यक प्रबंध रहें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के पर्व को उत्सव के रूप में मनाया जाए, जिससे प्रत्येक मतदाता को मतदान करने के बाद गर्व की अनुभूति हो। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, नगर मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल, उप जिलाधिकारी अतिरिक्त ज्योति सिंह, उप जिलाधिकारी प्रशिक्षु आरती साहू, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar