** उरई(जालौन)।जन सवालों को लेकर भाकपा माले जिला कमेटी की बैठक उरई गेस्ट हाउस में संपन्न बैठक में अगली 26 नवंबर 2024 को मजदूरों किसानों के द्वारा जनता के सवालों पर मार्च किया जाएगा जिसमें बड़े हुए बिजली के बिल वापस लेने उरई नगर में युवती के साथ गैंगरेप के सवाल पर पुलिस कोबराओ पर गंभीर आरोप के तहत योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर उठते सवालों झांसी मेडिकल कॉलेज में दर्जनों बच्चों की मौत पर झांसी मेडिकल कॉलेजजिला प्रशासन की लापरवाही मोतों पर प्रत्येक परिवार को कम से कम 10 लाख 10 लाख कामुआवजा दिलवाले जाने एवं दोषियों को कड़ी सजा जनपद में खराब नलकूपों की मरम्मत हेड पंपों की मरम्मत मुसलमान युवक याकूब द्वारा अपनी जान पर खेल कर झांसी मेडिकल कॉलेज में बच्चों को बचाने वाली हिम्मत रखने वाला जांबाज दूसरी तरफ नफरत का माहौल फैलाने वालों के खिलाफ करवाई देश को बांटने बुलडोजर राज खत्म करने फर्जी एनकाउंटर राज पर जवाब लेने 44 श्रम कानून की गारंटी किसानों के लिए एमएसपी की गारंटी किसानों को खाद बीज की गारंटी के साथ-साथ महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार आवास शौचालय विद्युत विभाग द्वारा जनपद जालौन में अवैध उगाई फर्जी विद्युत बिल बढे हुए बिजली बिल वापस लेने इत्यादि सवालों को लेकर ठीक 12:00 बजे डीएम कार्यालय पर मार्च कर ज्ञापन दिया जाएगा अगली 6 दिसंबर 2024 को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर चौराहे पर देश बचाने संविधान बचाने के संकल्प के साथ परि निर्माण दिवस मनाया जाएगा आज की बैठक में प्रमुख रूप से सीपीआई एमएल जिला सचिव कामरेड राजीव कुशवाहा एक्टू जिला अध्यक्ष कामरेड राम सिंह चौधरी खेत ग्रामीण मजदूर सभा नेता कामरेड काशीराम वर्मा जालौन क्षेत्र भाकपा माले प्रभारी काम रेड शंकर महेवा ब्लॉक नेता कामरेड मुन्ना यादव जिला कमेटी नेता काम रेड रमेश वर्मा इत्यादि नेता बैठक मेंशामिल रहे।