*!!.सिद्ध पीठ मां कालका धाम नई दिल्ली, शक्ति के पावन स्थल पर पांडवों को मिला था मां से विजय श्री का आशीर्वाद, कभी गाय आकर माता की पिंडी को कराती थी स्नान.!!* *महाभारत काल में माता जी के सिद्धपीठ में पांडवों ने आद्याशक्ति मां काली की थी पूजा*

Oct 8, 2024 - 07:15
 0  13
*!!.सिद्ध पीठ मां कालका धाम नई दिल्ली, शक्ति के पावन स्थल पर पांडवों को मिला था मां से विजय श्री का आशीर्वाद, कभी गाय आकर माता की पिंडी को कराती थी स्नान.!!* *महाभारत काल में माता जी के सिद्धपीठ में पांडवों ने आद्याशक्ति मां काली की थी पूजा*
नीतेश कुमार संवाददाता राकेश कुमार,,,,,,,,,, दिल्ली राजधानी। मां कालका के पावन धाम नई दिल्ली के बारे में मान्यता है कि यहां पर दर्शन एवं पूजन करने वाला व्यक्ति कभी खाली हाथ नहीं जाता है l माता के जिस मंदिर में कभी पांडवों ने विजय का आशीर्वाद प्राप्त किया था l देश की राजधानी दिल्ली में स्थित मां कालका जी का पावन धाम, जहां प्रतिदिन शक्ति के साधकों का तांता लगा रहता है l महाभारत काल में माता के इसी सिद्धपीठ में कभी पांडवों ने आद्याशक्ति मां काली की पूजा की थी और युद्ध में विजयी होने का वर प्राप्त किया था l मान्यता है कि युद्ध समाप्त होने पर उन्होंने पांचों पांडवों ने देवी के इस धाम पर आकर भगवती की आराधना की l *कभी गाय आकर माता की पिंडी को कराती थी स्नान* मंदिर के बारे में मान्यता यह भी है कि पहाड़ी इलाका होने के कारण यहां पर गाय आदि जानवर चरने के लिए आया करते थे l लेकिन एक गाय आश्चर्यजनक रूप से एक विशेष स्थान यानी माता की पिंडी के ऊपर आकर दूध से स्नान कराया करती थी l जब लोगों को पता चला तो लोगों ने इस सिद्धपीठ की पूजा अर्चना प्रारंभ कर दी l *कालका जी मंदिर का वास्तु* माता के इस मंदिर में कुल बारह द्वार हैं जो द्वादश आदित्यों और बारह महीनों का संकेत देते हैं l इस मंदिर के बारह द्वार इसी आधार पर बने हैं. बाहर परिक्रमा में छत्तीस द्वार हैं, जो मातृकाताओं के द्योतक हैं l हर द्वार के सम्मुख तीन द्वार मां भगवती के त्रिगुणात्मक स्वरूप सत्व, रज, तम का भी परिचय देते हैं l मंदिर के द्वार के सामने दो सिंह प्रतिमाएं स्थापित हैं । आगे यज्ञशाला बनी है, जहां समय समय पर शक्ति के साधक यज्ञ करते हैं l भवन के भीतरी हिस्से में बने भित्ति चित्र काफी आकर्षक हैं l जिनको देखकर मंदिर की भव्यता का अनुमान सहज ही होता है l *सूर्य ग्रहण के समय भी खुला रहता है मंदिर* सिद्धपीठ कालका जी मंदिर के सभी कपाट उनके भक्तों के दर्शनों के लिए खुले रहते हैं l सूर्यकूट पर्वत पर विराजमान इस मंदिर के कपाट ग्रहण के दौरान भी बंद नहीं किए जाते हैं l मान्यता है कि कालका देवी कालचक्र स्वामिनी हैं और संपूर्ण ग्रह नक्षत्र इन्हीं से शक्ति पाकर गतिमान होते हैं l ऐसे में ग्रहण के समय इस मंदिर में पूजा अर्चना का विशेष महत्व होता है l मंदिर में अखंड ज्योति प्रज्वलित है l रात्रि के समय मां कालिका के लिए भक्त सुंदर शैया को सजाकर मंदिर में रखते हैं l भक्तों की मान्यता है कि भगवती नित्य छोटी बालिका के रूप में आकर रात्रि विश्राम करती हैं l मान्यता है कि माता के दर्शन करने वाला कोई व्यक्ति यहां से खाली हाथ नहीं जाता है l माता सभी की मुरादें जरूर पूरी करती हैं l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow