!! फेशियल हेयर को लेकर 10वीं टॉपर का लोग बना रहे है मज़ाक.........., अब प्राची निगम ने ट्रोल्स से कही ऐसी बात, जो दिल जीत लेगी........!!

Apr 27, 2024 - 17:42
Apr 27, 2024 - 17:44
 0  35
!! फेशियल हेयर को लेकर 10वीं टॉपर का लोग बना रहे है मज़ाक.........., अब प्राची निगम ने ट्रोल्स से कही ऐसी बात, जो दिल जीत लेगी........!!

यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया हैl 10वीं में कुल 89.55 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैंl जिसमें प्राची निगम ने पूरे प्रदेश में टॉप किया किया हैl प्राची निगम सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उदाबाद सीतापुर की छात्रा हैंl उन्होंने 98.50 प्रतिशत अंक हासिल किए हैंl प्राची को 600 में से 591 नंबर प्राप्त हुए हैंl रिजल्ट आने के बाद समाज के कुछ लोगों ने प्राची के अच्छे स्कोर, उनकी पढ़ाई, कड़ी मेहनत को देखने और सराहने की जगह पर उनके चेहरे पर दिख रहे बालों का मजाक बनायाl प्राची ने दिया ट्रोल्स को जवाब ; सोशल मीडिया पर बन रहे मीम्स से प्राची निगम और उसके परिवार के लोग आहत हैंl उनको ट्रोल किया जा रहा हैl कुछ लोग प्राची के समर्थन में खड़े हुए हैंl इसी बीच प्राची खुद ट्रोल को जवाब देने देने के लिए आगे आईं हैंl यूपी तक से बात करते हुए प्राची ने उन्हें लेकर हो रही तमाम बातों पर अपनी राय रखीl प्राची ने कहा कि- 'हाईस्कूल टॉप करने के बाद उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गईl काफी लोगों ने मेरा सपोर्ट किया है, मैं उन्हें धन्यवाद कहना चाहती हूं और जिन लोगों को मेरी फोटो देखकर लगा कि ये कैसी लड़की है तो उन्होंने अपने विचार व्यक्त किए हैंl उन्होंने आगे कहा कि सूरत और सीरत पर कमेंट करने वालों को भी बधाई, क्योंकि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता आप क्या कह रहे हैं l' प्राची निगम ने चाणक्य का उदाहरण देते हुए कहा कि, 'चाणक्य की शक्ल को लेकर भी इसी तरीके की बात होती थी, लेकिन चाणक्य ने कभी उन बातों पर ध्यान नहीं दियाl उन पर भी ऐसी बातों का कोई फर्क नहीं पड़ता था, उन्होंने अपने लक्ष्य पर ध्यान रखा ऐसे ही मेरा लक्ष्य भी अलग हैl' 10वीं किया है टॉप सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सीतापुर की छात्रा प्राची ने बोर्ड टॉपर होने पर खुशी जताईl उन्होंने कहा कि, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं हाई स्कूल में बोर्ड टॉपर बनूंगीl मैंने अच्छी तैयारी की, लेकिन नंबर एक स्थान मेरे दिमाग में नहीं थाl मुझे गर्व है कि मेरी कड़ी मेहनत सफल हुईl' प्राची का लक्ष्य इंजीनियर बनना है और वह अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए आईआईटी-जेईई परीक्षा पास करने की तैयारी अभी से कर रही हैl उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय कक्षाओं में नियमित उपस्थिति को दिया और इस बात पर जोर दिया कि लगातार प्रयास से उन्हें ये परिणाम मिला हैl

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow