:स्वाति सिंह स्पोर्ट्स किट के लिए जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन स्वाति के पंख बनेंगी स्पोर्ट किट, जिलाधिकारी ने दिया आश्वासन

Apr 23, 2024 - 19:58
 0  48
:स्वाति सिंह स्पोर्ट्स किट के लिए जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन स्वाति के पंख बनेंगी स्पोर्ट किट, जिलाधिकारी ने दिया आश्वासन
संपादक सत्येंद्र सिंह राजावत उरई (जालौन)। ग्राम अमीटा की पैरा बैडमिंटन खिलाडी स्वाति सिंह नें मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर पैरा बैडमिटन किट के सामान के लिए गुहार लगाई स्पोर्ट्स किट सामान सम्बंधित जरूरतो जिलाधिकारी से सांझा किया उन्होंनें तत्काल पैरा बैडमिंटन खिलाडी स्वाति सिंह की बात को गंभीरता से सुना उनके समस्या के हल का निवारण के लिए तत्काल जिला क्रीड़ा अधिकारी को समस्या हल करने के लिए निर्देश दिए। पैरा बैडमिंटन खेल की स्टेट चैम्पियन रही है स्वाति। हाल ही में मार्च में हुए झारखण्ड टूनामेंट में इंडिया की 6वीं रैंक थी जिसमें स्वाति का सिलेक्शन युगाड़ा में खेलने के लिए हुआ है वहां जुलाई में पैरा मिंटन टूनामेंट आयोजित किया जा रहा है। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक नें स्वाति सिंह की जीते हुए टूनामेंट सराहना की। आगे खेलकर देश का नाम करें। झारखण्ड में हुए पैरा बैडमिंटन में जीते हुए सर्टिफिकेट को डीएम व एसपी नें दिया। आश्वासन मिला है की जल्द से जल्द स्पोर्ट्स किट मिलेगी।आपकी मेहनत से जिले का नाम गौरवान्वित हुआ है। उम्मीद है कि आने वाले समय में और अच्छा प्रदर्शन करते हुए पैरा बैडमिंटन खेल में भारत को बुलंदियों को तक ले जाएंगे। फ़ोटो- डीएम को मांग पत्र देती स्वाती

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar