*घर में घुसकर कुल्हाड़ी और दंडों से की मारपीट पुलिस ने कि रिपोर्ट दर्ज*

Oct 25, 2024 - 13:16
 0  36
*घर में घुसकर कुल्हाड़ी और दंडों से की मारपीट पुलिस ने कि रिपोर्ट दर्ज*
*स्नेहलता रायपुरिया, संवाददाता-राकेश कुमार* उरई(जालौन) l उरई,डकोर कोतवाली क्षेत्र के जैसारी कला निवासी नरसिंह ने डकोर कोतवाली पुलिस को बुधवार को तहरीर देते हुए बताया कि बुधवार की शाम वह अपने घर पर था तभी मोहल्ले के ही जितेंद्र अपने साले पुरन के साथ कुल्हाड़ी और डंडा लेकर घुस आए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी उसके चीखने चिल्लाने पर उक्त लोग घर के बाहर आ गए और उसकी मां और ताऊ ताई के साथ गाली गलौज कर अभद्रता करने लगे आसपास के लोगों के आ जाने पर उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए पूरी घटना का वीडियो उसकी बहन गीता ने बना लिया था पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow