चौक क्षेत्र में लगी भीषण आग कई दुकाने का लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

Dec 12, 2023 - 10:41
 0  23
चौक क्षेत्र में लगी भीषण आग कई दुकाने का लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

प्रयागराज । संगम नगरी प्रयागराज में उस समय हड़कंप मच गया जब चौक के म्युनिसिपल मार्केट में एक दुकान में आग लग गई बता दे पुराने शहर के चौक बाजार के बरांडा मार्केट में एक शॉप में आग लगने से अफरा तफरी मच गई जहां आग की तेज लपेट उठने लगी एक पर्स की दुकान में आग लगने के कारण अगल-बगल की कई दुकान भी चपेट में आ गई मुख्य अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया सबसे पुराने बाजार की मार्केट होने के कारण पुरानी वायरिंग यहां की बताई जा रही है पुरानी वायरिंग थी जिसके कारण शॉर्ट सर्किट से यह आग लगी है फिलहाल अब इस पर अग्निशमन विभाग जांच भी करेगा कि इतनी पुरानी मार्केट होने के बावजूद यहां पर फायर उपकरणों क्यों नही है यह फायर उपकरण की कोई व्यवस्थाएं भी नहीं होने के कारण कई बार ऐसी घटनाएं घटती हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow