संभल में अपने ही भाई को गोली मारने वाले आरोपी गिरफ्तार
सम्भल । जनपद संभल के बहजोई कोतवाली क्षेत्र अकबरपुर निवासी एक व्यक्ति तयुब को उसके ही आरोपी भाई और भतीजे आरिफ और युसुफ ने शुक्रवार देर शाम को बाजार से सब्जी लेकर वापस लोटते समय अकबरपुर ,रम्मपुरा मार्ग पर रास्ते में ही घेर कर जानसे मारने की नियत से गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, और दोनों आरोपी हादसे को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए, वहीं राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को बहजोई सीएचसी केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया,जहां उसका उपचार किया जा रहा है,वहीं बहजोई पुलिस ने घायल तयुब की पत्नी की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाप मामले को दर्ज कर दो दिन के पश्चात ही अवैध शास्त्र के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया,
What's Your Reaction?