भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच दिया डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन,
सम्भल । जनपद संभल के बहजोई रेलवे स्टेशन पर एकत्र होकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय गेट पर पहुंचे जहां पर जमकर नारेबाजी की और अंदर जाने को लेकर नोकझोंक करते हुए भी नजर आए उसके बाद मामला शांत होने पर जिलाधिकारी के नाम डिप्टी कलेक्टर दीपक कुमार को सौंपकर बताया कि आठ प्रमुख मांगे हैं, गन्ना पेराई सत्र दो माह बीत जाने पर भी गन्ने का मूल्य निर्धारित नहीं किया गया है को निर्धारित किया जाए, कृषि उत्पादन मंडी समिति बहजोई में शासन के द्वारा नई दुकानों के निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया है जिसका निर्माण मंडी समिति सचिव ऐसी जगह करना चाहते हैं जहां व्यापारी पहले से अपना व्यापार करते हैं। और अस्थाई निर्माण किए हुए हैं मंडी सचिव उक्त अस्थाई निर्माण पर ही दुकान निर्माण करना चाहते हैं जिससे लगभग 20 व्यापारियों की रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो सकता है। जिसका निर्माण कार्य खाली स्थान पर किया जाए जिससे व्यापारी पल्लेदार कर्मचारी बेरोजगार ना हो सकें। इसके साथ ही गंगा एक्सप्रेस के निकट प्रस्तावित औद्योगिक गलियारों को विकसित करने के लिए जमीन का सर्किल रेट बढ़ाया जाए, पूर्व की भांति दिए जाने वाली मुआवजा राशि से किसानों को भारी नुकसान है। इसके साथ ही आवारा घूम रहे गोवंशीय पशुओं से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है। शासन के समस्त दाबों के बावजूद भी निराश्रित पशुओं को संरक्षण नहीं हो पा रहा है। जिनसे किसानों को फसल बर्बाद होने के साथ-साथ किसान ठंड में भी परेशान होकर फसल की रखवाली कर रहे हैं। इसके इसके उपरांत सरकारी स्वास्थ्य केंदों में मरीजों का नहीं किया जा रहा है। इसी प्रकार की आठ प्रमुख मांगे अगर पूर्ण नहीं होती है तो एक बड़े आंदोलन की तैयारी की जाएगी जिसकी जिम्मेदारी आप सब की होगी।
What's Your Reaction?