करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सुखदेव सिंह की तस्वीर के आगे किए दीप प्रज्ज्वलित

सम्भल। जनपद संभल के बहजोई कस्बा स्थित बने देवी मंदिर पार्क में रविवार देर शाम को करणी सेना के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर राजस्थान गोगामेड़ी में हुई हत्या को लेकर निंदा की ओर सुखदेव सिंह की तस्वीर के आगे भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए भगवान से प्रार्थना की इस दौरान संचालक शुभम राघव करणी सेना जिला महामंत्री ने किया जिसमें मौजूद रहे,नगर अध्यक्ष भाजपा शिवम ठाकरे शुभम अतुल उपाधय ,मोहित गौड़, अमित मोदी विधानसभा मीडिया प्रभारी रजत श्रोत्रिया, आलोक ठाकुर(नगर मंत्री भाजपा), अभिषेक राघव, ,प्रशांत राघव ,विनय राघव, विनय परासर नगर महामंत्री ब्राह्मण शक्ति संघ। आदि लोगों ने पहुंच कर सुखदेव सिंह की तस्वीर के आगे पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया,
What's Your Reaction?






