गर्मजोशी के साथ कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त उत्तर प्रदेश महासचिव का हुआ भव्य स्वागत..

कानपुर । यूपी के कानपुर में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त महासचिव हरी प्रकाश अग्निहोत्री का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिलकर भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर सभी कांग्रेसियों ने फूलों के माला पहनाकर और कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए उनका भव्य स्वागत किया गया। महासचिव हर प्रकाश बोले इस बार INDIA गठबंधन के तहत सीटें तय कर उन सभी सीटों पर पूरे दम खम के साथ लोकसभा चुनाव जीतेंगे। इस मौके पर कांग्रेसी नेता मोहित यादव ने भी नव नियुक्त महासचिव हर प्रकाश अग्निहोत्री का स्वागत किया।
इस मौके पर कमेटी के अन्य पदाधिकारी संयुक्ता वर्मा, एम जी एस राकरा, वीरेंद्र चतुर्वेदी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे..।
What's Your Reaction?






