सिंधी अकादमी के तत्वाधान में मेधावी छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

Jul 24, 2024 - 20:16
 0  18
सिंधी अकादमी के तत्वाधान में मेधावी छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
राकेश कुमार, सम्पादक-सतेन्द्र सिंह राजावत, उरई, जालौन। उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी द्वारा मंडपम सभागार उरई में एक शाम सिंधियत के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर पूज्य श्री झूलेलाल के चित्र पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाघाटन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश हिंदी अकादमी के निर्देशक अभिषेक सिंह अखिल व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूर्व सांसद डॉ घनश्याम अनुरागी ने सिंधी समाज को बधाई देते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिंधी समाज के लिए सिंधी लोकगीत सिंधी सूफी भगत सिंधी पढ़ाई के लिए एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए पिटारा खोल दिया है। सिंधी संस्कृति बढ़ावा देने के लिए किसी बच्चे को दिक्कत नहीं आएगी उन्होंने 5 करोड़ की स्थान पर 10 करोड़ का बजट का प्रावधान किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी के निदेशक अभिषेक सिंह अखिल ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने अनेक योजनाएं सिंधी समाज के लिए तैयार की है पूरे उत्तर प्रदेश में सिंधी समाज को योजनाओं का लाभ मिले इसलिए हर जिले में सिंधी समाज का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित ने कहा कि सिंधी समाज के साथ भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता तन से मन से धन से सहयोग करने के लिए तैयार है सिंधी संस्कृति को बढ़ावा मिले इसलिए सरकार की योजनाओं का धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा सिंधी सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मण दास बाबानी नें सभी का स्वागत करते हुए संचालन किया। 70 वर्ष के बुजुर्गों को सम्मानित भी किया गया। सिंधी समाज बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर,टीचर, वकील,पुलिस विभाग में अपनी सेवा देने वालों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हरि मोहन पुरवार ने सिंधी हेमू कलानी एवं सिंधी समाज के आराध्य देव पूज्य श्री झूलेलाल के बारे में जानकारी दी वह डाक टिकट जो भारत सरकार द्वारा संचालित हुई है उनकी प्रदर्शनी के स्टाल भी लगाए। सिंधी समाज के मुखिया घनश्याम जैसवानी,बग्गामाल,श्यामलाल,कमल राजदेव, जीतू अंदानी,जीतू आहूजा, दिनेश बलेचा लक्ष्मण दरयानी, वासुदेव बाबानी,मयंक लालवानी,राजकुमार,कन्हैया जामुनानी,भारतीय सिंधु सभा के अध्यक्ष भाई कपिल आहूजा, राजकुमार जामुनानी एवं सिंधी समाज की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम में अतिथियों एवं मेधावी छात्र छात्राओं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भोजन की व्यवस्था भी की गई । इस कार्यक्रम में व्यवस्था की दृष्टि से श्रीमती पूजा सुमित रावलानी ने समाज के कार्यक्रम की व्यवस्था में सभी कार्यकर्ता का आभार प्रकट किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow