!! फूटी पाईप लाइन जल संस्थान के कान पर नहीं रेंग रहा है जूं ........!!

Apr 20, 2024 - 20:12
 0  27
!! फूटी पाईप लाइन जल संस्थान के कान पर नहीं रेंग रहा है जूं ........!!
'सम्पादक-सतेन्द्र सिंह राजावत' ,, माधौगढ( जालौन) l जल संस्थान की हठधर्मिता कहें या कुंभकर्णी नींद में सोया कहें समझ में नहींं आ रहा है कि क्या कहा जाए बताते चलें नगर पंचायत में स्थित चितौरा सडक मार्ग के काली मंदिर के पास दो जगह चितौरा मेन सडकमार्ग पर और जवाहर नगर मुहल्ले में फाटक के अंदर जल संस्थान की पाईप लाईन फूटी होने से पेयजल हजारों लीटर नाली और खंती में बहकर बर्बाद हो रहा है। फिर यह आलम नगर में एक जगह नही भैया दर्जनों जगहों पर है पर कोई सुननहारा नहीं है । नगरवासी सुंदर प्रजापति अंकित राजा टिंकू बबलू राजेश राम बालक सुभाष अरविंद सिंह सेंगर (ध्रुव ) सदस्य जिला योजना समिति जनपद जालौन एवं सभासद वार्ड 2ने बताया कि नगर पंचायत में जल संस्थान की यह हठधर्मिता भाई एक जगह नही दर्जनों जगहों पर नजर आ रही है । शिकायत हम लोगों ने एक मर्तबा नहीं सैकडों बार लिखित मौखिक और मोबाइल पर दी पर आज तक जल संस्थान के अधिकारियों के कानों पर एक भी जूं नहीं रेंगा .वहीं यदि कनेक्शन धारक की बिल जमा करने मेन जरा सी भी चूक हो तो उसे आरसी जारी करने की सरेआम धमकी ही नही मिलती बल्कि यह प्रति क्रिया उसके खिलाफ कर दी जाती है। उक्त लोगों जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल संस्थान केयर अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा की जाने लापरवाही की जांच कर कडी कार्यवाही अमल मे लाई जाना चाहिए। फिलहाल कुछ भी शिकायत की जाए या अखबारों में लिखा जाए पर जल संस्थान किसी भी सुनने वाला नहीं है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow