उरई जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कल देर शाम रामोत्सव के तहत जनपद के सभी मंदिरों में 22 जनवरी को भव्यता से कार्यक्रम किए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के आध्यात्मिक स्थलों व मंदिरों में भजन, कीर्तन, राम कथा, सुंदरकांड पाठ आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्यता के साथ आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्री राम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जनपद में 22 जनवरी 2024 तक समस्त राम मंदिरों, हनुमान मंदिरों, बाल्मिक मंदिरों आदि में राम कथा, रामायण पाठ, भजन, कीर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम कराया जाएगा। बाल्मीकि रामायण में उल्लेखित श्री राम जी के आदर्शों, मानव मूल्यों, सामाजिक मूल्यों का व्यापक प्रचार प्रसार कर जन सामान्य को इस अभियान से जोड़ा जा रहा है। इस अवसर पर मंदिरों में दीप प्रज्ज्वलन के साथ-साथ राम कथा प्रवचन, अनवरत रामायण, रामचरित मानस का पाठ सुंदरकांड आदि के कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। प्रत्येक आयोजन स्थल पर साफ सफाई, पेयजल, सुरक्षा, दरी बिछावन, ध्वनि, प्रकाश, सूक्ष्म जलपान आदि की व्यवस्था संबंध विभाग द्वारा सुनिश्चित भी कराई रही है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की 22 जनवरी को सभी कार्यालयों में प्रकाश की व्यवस्था व झालरों की सजावट से जगमग हों, साथ ही सभी जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी अपने घर में एक दीप जलाएंगे उसके पश्चात एक दीप टाउन हॉल में भी जलाया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, नगर मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद गुप्ता, डीसी मनरेगा अवधेश दीक्षित आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।