एम्बुलेंस कर्मचारियों 108/102 का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी मे हो रहा है वार्षिक प्रशिक्षण ।।

Feb 21, 2024 - 09:52
 0  72
एम्बुलेंस कर्मचारियों 108/102 का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी मे हो रहा है वार्षिक प्रशिक्षण ।।
नीतेश कुमार संवाददाता, महेवा (कालपी)-20 फरवरी आपको बताते चलें कि आज अन्य 5 जिलों से आए एम्बुलेंस कर्मचारियों का कालपी स्वास्थ्य केंद्र में लखनऊ से आए क्वालिटी टीम के अधिकारियों के द्वारा वार्षिक स्किल प्रशिक्षण दिया जा रहा है इससे पहले मुख्य अतिथि के रूप में आए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश बर्दिया को रीजनल मैनेजर धीरज यादव के द्वारा बुके देकर सम्मानित किया गया क्वालिटी टीम के मेंबर ऑडिटर रामकिशन व ट्रेनर आशीष के द्वारा सभी कर्मचारियों को एंबुलेंस के रखरखाव व गाड़ी में शिफ्ट हुए मरीज को जरूरी इक्विपमेंट को सही समय पर इस्तेमाल करने व सही उपचार और सही चिकित्सा पद्धति के द्वारा अस्पताल कैसे पहुंचाएं इस विषय में जानकारी दी गई है और उन्होंने यह है बताया कि मरीज को हम जल्दी और सही समय पर सुविधा कैसे पहुंचाएं और एंबुलेंस में शिफ्ट मरीज के रखरखाव का ख्याल कैसे रखें इस बारे में विस्तार से पूरी जानकारी भी दी है डॉ दिनेश बर्दिया ने बताया कि चाहे हमारी मरीज से किसी भी प्रकार की कोई कहां सुनी हो गई हो या कोई भी दिक्कत हो गई हो अगर मरीज को दिक्कत होती है तो हम मरीज को बचाने में अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाएंगे और मरीज से कोई भी द्वेष भावना नहीं रखेंगे क्योंकि उस समय मरीज को हमारी बहुत जरूरत होती है हमारे एक अच्छे काम से मरीज की जान बच भी सकती है और हमारे एक गलत व्यवहार से जान जा भी सकती है इस मौके पर रीजनल मैनेजर धीरज यादव व प्रोग्राम मैनेजर संतोष विश्वकर्मा व जिला प्रभारी राजन यादव व प्रमोद अहिरवार भी उपस्थित रहे धीरज यादव ने अपने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम दुर्घटना में घायल हुए मरीजों को व अन्य प्रकार के आकस्मिक मरीजों को अपनी पूरी सहानुभूति को दिखाते हुए व समय को बर्बाद ना करते सही समय पर अस्पताल पहुंचाएं जिससे मरीजों की जान बचाई जा सके क्वालिटी टीम के अधिकारी रामकिशन व संतोष विश्वकर्मा के द्वारा बताया गया है कि हमारी टीम के द्वारा हर 3 महीने में कर्मचारियों की स्किल ट्रेनिंग कराई जाती है और उनको हर तरीके का समय-समय पर प्रशिक्षण दिया जाता है और मरीज का कैसे रखरखाव करें यह भी बताया जाता है प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों के द्वारा समस्त स्टाफ के खान-पान की उत्तम व्यवस्था की गई

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow