मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश स्तर के मेधावी छात्र-छात्राओं को लैप टॉप,नकदी व प्रशस्त पत्र देकर सम्मानित करने पर जिले में भी डीएम, सीडीओ, विधायक गणों द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप नकदी प्रशस्त पत्र के साथ किया गया सम्मानित*

Jun 29, 2024 - 21:06
 0  3
मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश स्तर के मेधावी छात्र-छात्राओं को लैप टॉप,नकदी व प्रशस्त पत्र देकर सम्मानित करने पर जिले में भी डीएम, सीडीओ, विधायक गणों द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप नकदी प्रशस्त पत्र के साथ किया गया सम्मानित*
राकेश कुमार उरई(जालौन)।आज मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री आदित्यनाथ योगी द्वारा प्रदेश में मेधावी छात्र /छात्राओं को सम्मानित किया गया, जनपद जालौन की हाई स्कूल में राज्य स्तर मेधावी मेरिट में प्रथम छात्रा दीपांशी सिंह सेंगर, इशिका व चाहत पटेल को मुख्यमंत्री जी द्वारा एक लाख पुरूस्कृत धनराशि देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में जनपद जालौन में जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, विधायक माधौगढ़ मूलचंद्र निरंजन, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व मुख्य विकास अधिकारी शिवकांत द्विवेदी ने विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में जनपद के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जिसमे हाई स्कूल के राज्य स्तर मेधावी मेरिट में प्रथम छात्र देव प्रताप सिंह को टैबलेट, प्रशस्ति पत्र, गोल्ड मैडल व एक लाख रुपए का डेमो चेक देकर सम्मानित किया गया, हाई स्कूल जनपद स्तरीय प्रथम छात्र-छात्रा सूर्या सेंगर, वैशाली देवी, अंकित प्रजापति, वैश्नवी गुप्ता, रितुराज, पलक पटेल, निम्मी व निशा यादव को टैबलेट, प्रशस्ति पत्र, गोल्ड मेडल व 21000 रुपए का डेमो चेक देकर सम्मानित किया गया। इण्टरमीडिएट के राज्य स्तरीय मेधावी मेरिट में प्रथम छात्र-छात्रा काजल अहिरवार, मुस्कान तिवारी, अर्चित सिंह सेंगर, प्रतिक्षा, मेघा चौरसिया व राधिका गुप्ता को टैबलेट, प्रशस्ति पत्र, गोल्ड मेडल व एक लाख रुपए का डेमो चेक देकर सम्मानित किया गया। इण्टरमीडिएट जनपद स्तरीय प्रथम छात्र-छात्रा पारस दीप, काव्या सिंह, राधिका विश्वकर्मा, रोहन व राधिका तिवारी को टैबलेट, प्रशस्ति पत्र, गोल्ड मेडल व 21000 रुपए का डेमो चेक देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं को उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि इसी तरह आप लोग जनपद, प्रदेश व देश का नाम रोशन करते रहे एवं कड़ी परिश्रम के साथ आगे बढ़ते रहें। मा० जिला पंचायत अध्यक्ष व मा० विधायक माधौगढ़ ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। साथ ही मुख्यमंत्री जी द्वारा ड्रेस,जूता-मोजा, स्वेटर, स्टेशनरी एवं स्कूल बैग क्रय हेतु प्रति छात्र-छात्रा रुपये 1200/- की धनराशि उनके माता/पिता/अभिभावकों के बैंक खाते में डी०बी०टी० के माध्यम से अंतरण प्रक्रिया का शुभारंभ का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया। जनपद जालौन में प्रेरणा पोर्टल पर पंजीकृत छात्राओं की संख्या 101114 है। डीबीटी के प्रथम बैच के अंतर्गत जनपद के 52308 छात्र छात्राओं के अभिभावकों की बैंक खाते में प्रति छात्र ₹1200 की धनराशि आज प्रेषित की गई है। इस 1200 की धनराशि से दो जोड़ी यूनिफॉर्म ,एकस्कूल बैग एक स्वेटर, जूता मोजा और स्टेशनरी का क्रय छात्र छात्राओं के अभिभावकों के द्वारा किया जाएगा। विद्यालयों के अध्यापकों के द्वारा अभिभावकों को जल्द से जल्द यूनिफॉर्म एवं अन्य सामग्री क्रय करने हेतु प्रेरित किया जाएगा। क्रय की गई यूनिफॉर्म सहित बच्चों का फोटो प्रेरणा पोर्टल पर विद्यालय के अध्यापक द्वारा अपलोड किया जाएगा। साथ ही कक्षा-1 व 2 के बच्चो को स्कूल बैग व निशुल्क पाठ्य पुस्तक भी वितरित की गई। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पण्डित सहित छात्र- छात्रा व उनके अभिभावक मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar