कालपी तहसील के सभागार समीक्षा बैठक कर विकास कार्यों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते मंडला आयुक्त झांसी - विमल दुबे

Mar 2, 2024 - 18:55
 0  22
कालपी तहसील के सभागार समीक्षा बैठक कर विकास कार्यों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते  मंडला आयुक्त झांसी -  विमल दुबे
'राकेश कुमार' - उरई, जालौन। मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र लाभार्थी को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि आमजन के जीवन को सुखमय रहे, इसलिये विभिन्न विभागों की जन कल्याणकारी योजनाऐं संचालित है, सभी अधिकारी अपनी अपनी योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को लाभांवित करें, जिससे सरकार की मंशा को सार्थक कर सकें। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि पारिवारिक योजना की प्रगति में सुधार लाएं, साथ ही वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन व निराश्रित पेंशन के आवेदन लंबित न रहे। ऐसे पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कर मुख्य धारा में जोड़े। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया के उद्यमियों को जनपद में उद्योग स्थापित करने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए विभाग की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए ब्लॉक वार कैंप लगाकर योजनाओं का प्रचार प्रसार कर युवाओं को रोजगार से जोड़ें। उन्होंने जल जीवन मिशन की परियोजनाओं को ससमय पूर्ण कराने हेतु मासिक लक्ष्य निर्धारित करते हुए बिंदुवार कार्य योजना बनाकर शीघ्रता से पूर्ण कराए जाने हेतु निर्देशित किया। लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों के निर्माण, राज्य मार्गों के अनुरक्षण, सेतु के निर्माण के संबंध में किए गए कार्यों एवं प्रगति से अवगत होने के बाद निर्देश दिए की कार्यों में तेजी लाकर निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाए। उन्होंने तहसीलदार नायब तहसीलदार को निर्देशित किया के अभिवादित मामले 35 से 45 दिन के अंदर निस्तारण करना सुनिश्चित करें इसी प्रकार विवादित मामले निर्धारित समयावधि में निस्तारण करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने शिक्षा विभाग, पशुधन विभाग, नल कूप, जल निगम, सिंचाई एवं जल संस्थान आदि विभागों की गहन समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत कार्य योजना बनाकर लक्ष्य की प्राप्ति करें। साथ ही जिन विभागों की लंबित परियोजनाएं हैं, ऐसे विभाग कार्य योजना बनाकर जल्द ही कार्यों को पूर्ण करायें। उन्होंने कहा कि लंबित परियोजनाएं मिलने पर संबंधित विभागाध्यक्ष के साथ-साथ ठेकेदार पर सख्त कार्यवाही अमल मिलाई जाएगी। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने सभी संबंधित अधिकारियों को कहा कि आज मंडलायुक्त महोदय द्वारा जो दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं उन्हें भली भांति निर्वहन कर आमजन को लाभार्थी परक योजनाओं से लाभान्वित करेंगे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ईरज राजा, मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, अपर जिलाधिकारी न्यायिक जुबेर बैग, परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा, उपजिलाधिकारी कालपी शिव नारायण शर्मा, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी, तहसीलदार आदि सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow