Kanpur: चार लोग गश खाकर गिरे और हो गई मौत, गर्मी लगने की आशंका

Jun 6, 2024 - 22:28
 0  5
Kanpur: चार लोग गश खाकर गिरे और हो गई मौत, गर्मी लगने की आशंका
गर्मी का कहर बढ़ता ही जा रहा है। कानपुर में चार लोगों की मौत हो गई। चिकित्सक बेहद जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकलने की सलाह दे रहे हैं।जानलेवा गर्मी से शहर में अलग-अलग थानाक्षेत्रों में चार लोगों की मौत हो गई। गर्मी लगने से मौत की आशंका जताई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की असल वजह स्पष्ट होगी। हरबंशमोहाल के सुतरखाना निवासी राघवेंद्र मिश्रा (50) ज्याेतिष थे। परिवार में पत्नी नीलम और दो बच्चे एकाग्र और अमेया हैं। परिजनों ने बताया कि सोमवार शाम वह घर के पास ही गश खाकर गिर गए।अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इसी तरह, दर्शनपुरवा निवासी सुखदेव सिंह (58) नजीराबाद के सुंदरनगर स्थित कार गैराज में काम करते थे। परिजनों ने बताया कि सोमवार शाम गश खाकर गिर पड़े। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उधर, बांदा के बिसंडा बेल्सा निवासी विक्रम (27) हरियाणा में नौकरी करता था।मंगलवार को वह अपने छोटे भाई अमर के साथ गोरखधाम एक्सप्रेस से घर लौट रहा था। रास्ते में विक्रम की तबीयत बिगड़ गई और सेंट्रल स्टेशन पर जीआरपी ने उसे उतारा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं, गोविंदनगर में न्यू सिटी अस्पताल के पास पुल की रेलिंग के पास 40 वर्षीय युवक का शव मिला। उसके शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं था। काफी प्रयास के बावजूद उसकी पहचान नहीं हो सकी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow