महिला किसान की फसल मड़ाई दौरान मौत हो जाने पर मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना से ,परिजनों को दी गई तीन लाख रुपए की आर्थिक मदद देते जिला अधिकारी राजेश कुमार पांडे

Jun 7, 2024 - 18:48
 0  37
महिला किसान की फसल मड़ाई दौरान मौत हो जाने पर मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना से    ,परिजनों को दी गई तीन लाख रुपए की आर्थिक मदद देते जिला अधिकारी राजेश कुमार पांडे
राकेश कुमार उरई(जालौन)।जालौन में बीते माह फसल की मड़ाई करते समय एक महिला किसान थ्रेसर में फंस गई थी, जिसकी चपेट में आने से महिला किसान की मौत हो गई थी। महिला किसान की मौत का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों ने राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद को इसके बारे में जानकारी दी थी, जिसके बाद माननीय मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना के अंतर्गत जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने मृतक महिला किसान के परिजनों को 3 लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई है। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव तथा सिटी मजिस्ट्रेट के साथ मिलकर अपने कार्यालय में रूरा अड्डू की रहने वाली मृतक महिला किसान राजेंद्र कुमारी के पुत्र देवेंद्र सिंह को 3 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी है, जिसमें डेढ़ लाख रुपए की चेक तथा डेढ़ लाख रुपए की 3 वर्षीय एफडीआर के रूप में दिया है। बता दें कि बीते माह 9 मई को जालौन के रूरा अड़डू की रहने वाली राजेंद्र कुमारी अपने खेत पर फसल की गुड़ाई कर रही थी, गुड़ाई करते समय महिला किसान थ्रेसर में फस गई थी, जिस कारण उसकी मृत्यु हो गई थी, इसका संज्ञान मंडी निदेशक राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद ने लिया, जिसमें कृषि कार्य करते समय दुर्घटना में मृत्यु होने पर मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दिए जाने का प्रावधान है, इसी के तहत यह आर्थिक सहायता मृतक महिला किसान के पुत्र को उपलब्ध कराई गई है। ज़िलाधिकारी ने समस्त लंबित प्रकरणों को शीघ्रातिशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये है ।इस दौरान मंडी सचिव अरविंद यादव सिटी मजिस्ट्रेट, मंडी के सभापति अजीत जायसवाल तथा पटल प्रभारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar