राजस्व वसूली में परिवहन विभाग का यूपी में छटवां स्थान, 1 महीने में 130 करोड रुपए वसूले।।

Feb 29, 2024 - 18:39
 0  121
राजस्व वसूली में परिवहन विभाग का यूपी में छटवां स्थान, 1 महीने में 130 करोड रुपए वसूले।।
राकेश कुमार उरई, जालौन। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप परिवहन विभाग के द्वारा जालौन जिले में ताबड़तोड़ कार्यवाही का सिलसिला जारी है। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के अंतर्गत इस माह फरवरी में 2046 वाहनों के खिलाफ़ कार्यवाही करते हुए 130 करोड़ रूपये राजस्व के रुप में प्राप्त किए हैं। बता दे कि जिले में ओवरलोडिंग और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ परिवहन विभाग ने सख्ती दिखाते हुए कार्यवाही की है। इस विभागीय कार्रवाई में बिना नंबर प्लेट वाहन, बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमेट, मोबाइल फोन का इस्तेमाल, रॉन्ग साइड से वाहन चलाना, बिना बीमा के वाहन का संचालन करना जैसे मामलों में विवाह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान किया गया है और फरवरी के माह में 2046 वाहनों का चलन करते हुए 130 करोड़ रुपए की राजस्व की प्राप्ति हुई है। वहीं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी के आदेशानुसार गलत तरीके से वाहन चलाने वाले और ओवर लोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में लगातार कार्रवाई की जा रही है और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा। राजस्व प्राप्ति को लेकर पूरे प्रदेश में विभाग ने छट वां स्थान हासिल किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow