पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार

Jun 7, 2024 - 18:55
 0  252
पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार
राकेश कुमार उरई। शहर के मोहल्ला तुलसी नगर निवासी संजय सिंह पुत्र कृष्ण बहादुर सिंह ने एसपी ईरजराजा को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह प्रार्थी मूल रूप से प्रेमगंज सीपरी बाजार झांसी का निवासी है तथा विगत 40 वर्ष से उरई थाना कोतवाली उरई में किराये के मकान में विगत 40 वर्ष से रह रहा है तथा पिछले 20 वर्ष से स्वीट एन्जिल पब्लिक स्कूल का संचालन कर रहा है। जिसमें किरायेदारी के बावत मकान मालिक से मुकदमा चल रहा है जो मा० उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। बीती दिनांक 04 जून.2024 को समय करीब 2 बजे दिन शहर के भूमाफिया प्रदीप व राजीव अपने अन्य सात आठ आदमियों के साथ प्रार्थी के पास आये और बोले कि हमने यह मकान खरीद लिया है इसलिये तुम इसे खाली कर दो जब प्रार्थी ने कहा कि हमारा मुकदमा चल रहा है और जो भी न्यायालय का आदेश होगा उसका मैं पालन करूंगा इस पर उक्त भूमाफिया प्रदीप व राजीव व उसके साथ आये लोगों ने प्रार्थी के साथ गाली गलौज कर धमकी दी कि अगर एक सप्ताह में मकान खाली नहीं किया तो तुम्हारा सारा सामान घर से फेंक देगें। प्रार्थी व उसके घर की महिलायें उक्त लोगों की धमकी से अत्यधिक भयभीत है उक्त लोग कभी भी प्रार्थी व उसके परिवार के साथ कोई अप्रिय घटना कारित कर सकते है तथा जबरन घर में घुसने की फिराक में है। इसलिए श्रीमानजी से प्रार्थना है कि उक्त प्रकरण में प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने का आदेश पारित करने की कृपा करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar