राकेश कुमार, सम्पादक-सतेन्द्र सिंह राजावत, उरई(जालौन)। द्वितीय चरण में जनपद जालौन के ग्राम शहजादपुरा में कॉर्नर मीटिंग को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल आफ ट्रेड यूनियनसं एक्टू राष्ट्रीय पार्षद जिला अध्यक्ष माले नेता कामरेड राम सिंह चौधरी ने कहा लोगों का हक गांव का सच संविधान बचाओ देश बचाओ के तहत जन संकल्प अभियान जनपद जालौन के सीपीआईएमएल जिला सम्मेलन पाल गेस्ट हाउस 20 जून 2024 में संपन्न करवाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं जिला सम्मेलन के पर्यवेक्षक प्रांतीय भाकपा माले नेता कामरेड राधेश्याम मौर्य रहेंगे आज देश फिर एक बार महा गठबंधन की विपक्ष की ताकत बनकर उभरा है सीपीआईएमएल लिबरेशन हिंदुस्तान में सबसे अच्छा प्रतिशत आज साबित हो गया है इंडिया गठबंधन की पहनकर्मी लेकर हमारे संसद में भी दो सांसद कुल मिलाकर हम भी हिंदुस्तान की बातचीत संसद में रखेंगे आगे मोदी सरकार की तानाशाही चरम पर थी महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार का ही बोलबाला नहीं था किसान मजदूर पर खूनी बुलडोजर कहर बनकर टूट पड़ा था गरीबों की बस्तियां उजाड़ रही थी आगे सीपीआईएमएल की जिला सचिव कामरेड राजीव कुशवाहा ने कहा कि 7 सौ से अधिक किसानों की शहादत मोदी सरकार का खूनी चेहरा जनता के सामने आ चुका है पूंजी पतियों को राहत देकर उनका 16 हजार करोड रुपए माफ कर बट्टे खाते में डाल दिया गया अडानी अंबानी का कर्ज माफ कर देश को कर्ज में फंसा कर देश की पूरी जनता को कर्ज में डुबो दिया आज देश का प्रत्येक नागरिक कर्ज में है भारत की दशा दुनिया में सबसे ज्यादा खतरनाक मोड़ पर है देश बचाने के साथ शहीदों के सपनों का भारत का संकल्प अभी अधूरा है इसलिए लोकतंत्र संविधान ही नहीं बचाना है बल्कि देश की जनता के सब जन अधिकार के लिए हमें आपको जनता की बड़ी गोलबंदी करके संघर्षों के मैदान में रहना होगा संसद से सड़क तक संघर्ष जारी रखना होगा अन्य संदर्भों के साथ जिला सम्मेलन गांव बचाओ देश बचाओ मनरेगा में काम की गारंटी करो बेरोजगारों को कम दो महंगाई कम करो किसानों मजदूरों के लिए 300 यूनिट बिजली फ्री करो मनरेगा में पूरे साल काम की गारंटी करो कोरोनाकाल की मौतों का हिसाब दो नोटबंदी में मौतों का हिसाब दो, फर्जी एनकाउंटर में निर्दोषों को मौत के घाट उतारने का मोदी सरकार जवाब दो के साथ अभी लड़ाई जारी रहेगी जोड़-तोड़ की मोदी सरकार अब विकलांग सरकार रहेगी अब जनपद जालौन की बिजली के बड़े हुए दाम प्रधानमंत्री आवास घोटाला पिछली प्रधानमंत्री आवासों भ्रष्टाचार के लिए लटकी हुई सूची पत्रों को आवास बिन रखने की योजना मोदी सरकार और जिला डूडा प्रशासन से जवाब लेने की का संघर्ष और संघर्ष संसद में और सड़क पर इंडिया गठबंधन का जारी रहेगा आज के अनाज मांगो अभियान में जिला सचिव कामरेड राजीव कुशवाहा कामरेड राम सिंह चौधरी ब्रांच सेक्रेटरी कामरेड रमेश वर्मा कम रेट राधेश्याम कामरेड मलखान कामरेड संपूर्णानंद द्वारका इत्यादि कामरेड शामिल रहे।