कानपुर देहात में दर्दनाक हादसा: परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों की बाइक पेड़ से टकराई, दो की मौत, एक गंभीर

Mar 5, 2024 - 13:25
 0  21
कानपुर देहात में दर्दनाक हादसा: परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों की बाइक पेड़ से टकराई, दो की मौत, एक गंभीर
कानपुर देहात में डेरापुर थाना क्षेत्र रतनियांपुर ईंट भट्टे के पास बाइक सवार तीन छात्र बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गए। तीनों घायल छात्रों को सीएचसी डेरापुर पहुंचाया गया। डेरापुर अस्पताल में डॉ. रवींद्र प्रताप ने बिरिया निवासी प्रवीण यादव (18) पुत्र चरन सिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो अन्य घायल छात्र दीपक पुत्र शिशुपाल सिंह व अनिरुद्ध यादव पुत्र चंद्र शेखर को जिला अस्पताल रेफर किया गया।जिला अस्पताल पहुंचने पर अनिरुद्ध को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। तीनों बिरिया गांव के रहने वाले थे और परौंख के राजकीय इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट की परीक्षा देकर लौट रहे थे। घटना के बाद से परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी पर अस्पताल में परिवार के लोग व ग्रामीण पहुंचे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow