ओलावृष्टि तीन दिन कि बारिश से किसानों की फसले हुई चौपट , निराशा लगी हाथ ,मेहनत पर फिरा पानी

Mar 5, 2024 - 10:52
 0  25
ओलावृष्टि तीन दिन कि बारिश से किसानों की फसले हुई चौपट , निराशा लगी हाथ ,मेहनत पर फिरा पानी
माधौगढ़: जनपद जालौन के माधौगढ़ क्षेत्र में भारी बारिश को लेकर किसानों के चेहरों की मुस्कुराहट हुई गायब ग़रीब किसानों ने फसल बोने के लिए साहूकारों से कर्ज लेकर फसले बूई थी दिन रात खेतों कि रखबली कि तेज हवाएं मूसलाधार बारिश ओला दृष्टि से फसलों में भारी भरकम हुआ नुकसान किसानो का रो रो कर बुरा हाल चिल्ला चिल्ला कर ईश्वर से कर रहे हैं प्रार्थना हमने आपका क्या बिगड़ा कई किसान तो इस दौर से भी गुजर रहे हैं कि जिनकी लड़कियों कि शादी तय हो चुकी थी फसल आने पर अपनी विटिया कि शादी वडे धूम धाम से करेंगे मूसलाधार बारिश ओलावृष्टि ने सारी उम्मीदो पर फिरा पानी फसलें हुई चौपट लड़कियों कि शादी कैसे करेगे कुदरत ने ऐसी मार मारी कि किसानों को जीना हुआ दूबर लेखपाल कल्लू ग्राम मिर्जापुर सिहारी कई माजरा कई मौजे की सर्वे की किसानों को आश्वासन दिया सरकार आप लोगों के लिए जो भी मुआवजा होगा वह मुआवजा आपको जल्द से जल्द दिलाया जाएगा मौके पर हरभूषण सिंह राजा रणजीत सिंह रोहित सिंह अमरजीत सिंह कीरत तोमर सत्येंद्र तोमर आदि कई किसान मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

दविंदर सिंह जिला जालौन माधौगढ़ तहसील से दविंदर सिंह 9988226530