परिवार नियोजन शिविर में एक दर्जन से अधिक ने कराई नसबंदी।।

Feb 26, 2024 - 19:50
 0  88
परिवार नियोजन शिविर में एक दर्जन से अधिक ने कराई नसबंदी।।
राकेश कुमार रामपुरा, जालौन।जनसंख्या स्थिरीकरण व मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए सरकार व स्वास्थ्य विभाग का परिवार नियोजन कार्यक्रमों पर खास जोर है। इसी क्रम में परिवार नियोजन सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा पर नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया जिसमे दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने नसबंदी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाए जिसमे करीब बीस महिलाओ की नसबंदी की गई। चिकित्साधीक्षक प्रदीप कुमार राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया सभी महिलाओं को नसबंदी के बाद एम्बुलेंस से घर पहुंचाया जा रहा है।नसबंदी अपनाने वाली महिलाओं को सरकार की तरफ से प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। खुशहाल परिवार के लिए परिवार नियोजन जरूरी है। यदि आप चाहते हैं बच्चे का उज्ज्वल भविष्य हो और वह पढ़ लिख कर अच्छी नौकरी करे, तो यह तभी संभव हो सकता है, जब उसकी जरूरतों को पूरा कर पाएं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar