संविधान को बचाना है तो भाजपा को हटाना है - दीपराज गुर्जर

Feb 3, 2024 - 14:47
 0  44
संविधान को बचाना है तो भाजपा को हटाना है - दीपराज गुर्जर
राकेश कुमार उरई जालौन । समाजवादी पार्टी की जन पंचायत चौपाल डेकोर ब्लॉक के गांव नरछा मे बबलू अहिरवार नरछा की आवाज पर आयोजित की गई। जिसमें सेक्टर प्रभारी भूत प्रभातियों सहित गांव के सर्व समाज के लोग उपस्थित हुए। जन चौपाल को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर ने महंगाई , भ्रष्टाचार , अन्याय, अत्याचार और लोगों को तरह-तरह की मानवतावादी जहर घोलकर सत्ता पाने की लालच में साजिश रच रही भाजपा सरकार को पुकार फेंकने के लिए लोगों में दम भरा । महंगाई पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में सिलेंडर ₹400 में मिलता था आज ₹1200 का आ रहा है । पहले किसने की कम लागत में अच्छी फसल होती थी आज फसल आधि रह गई । खाद, बीज , डीजल, के दाम आसमान छू रहे हैं। वहीं अन्ना पशु आज भी आवारा घूम रहे हैं। और किसने की फसलों को नष्ट कर रहे हैं वहीं समाजवादी सरकार मैं किसानों को उचित मात्रा में खाद , बीज और सिंचाई के लिए समय से पानी बिजली उपलब्ध होती थी आज किस की आवश्यकता है मोहे बाए खड़ी हुई है । लेकिन भाजपा सरकार धाम की आड़ में लोगों को गुमराह कर रही है । उन्होंने कहा कि लोकतंत्र व संविधान खतरे में है हमें समाधान और लोकतंत्र को बचाना है उन्होंने कहा कि एक दिन ऐसा आएगा कि चुनाव नहीं होगा और आप अपनी बात नहीं कह पाएंगे । आज गांव-गांव में बिजली के मीटर लगाए गए आज विद्युत बिल के नाम पर उत्पीड़न हो रहा है और वही पानी की मी लगाकर मी का हजारों का बिल लिया जाएगा आप अपने बच्चों को नौकरी की आशा में पढ़ते हैं लेकिन उन्हें नौकरी नहीं मिलेगी। लोकतंत्र खत्म हो जाएगा। यदि आप लोगों को संविधान बचाना है और आने बाली पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित रहना है। तो आगामी लोकतंत्र चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी को जिताकर केंद्र सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना है तभी लोकतंत्र रहेगा और संविधान सुरक्षित बचेगा ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar