तार में करंट उतरने से हुआ हादसा, एक की मौत,दो हुए घायल ।।

Apr 19, 2024 - 11:09
 0  410
तार में करंट उतरने से हुआ हादसा,   एक की मौत,दो हुए घायल ।।
नीतेश कुमार संवाददाता, कालपी, जालौन। नगर के खोयामण्डी के समीप एक अधिवक्ता के घर में बिजली का करंट उतर गया। अधिवक्ता को करंट की चपेट में आते देख उनके दोनों पुत्र बचाव के लिए दौड़े। अधिवक्ता की जान तो बच गयी परन्तु उसके एक बेटे की मौत हो गयी वहीं दूसरा बेटा गम्भीर रूप से झुलस गया। तीनों को आनन-फानन में सीएचसी में लाया गया जहां एक पुत्र को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया वहीं गम्भीर रूप से झुलसे पिता पुत्र का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। घटना गुरुवार सुबह लगभग 8 बजे की है। नगर के मोहल्ला टरननगंज खोयामण्डी के निवासी अधिवक्ता कमलेश अहिरवार (परासन) अपने घर के तार पर कपड़े डाल रहे थे। उसी दरमियान विद्युत लाइन से तार में करंट उतर आया। अधिवक्ता कमलेश करंट की चपेट में आ गए। घर में मौजूद कमलेश के 25 वर्षीय पुत्र विनीत व 22 वर्षीय पुत्र रोहन ने पिता को करंट की चपेट में आकर झुलसते हुए देखा तो दोनों पुत्र बचाव के लिए दौड़े। बेटों ने पिता की जान तो बचा ली परन्तु इस दौरान दोनों बेटों को भी करंट लग गया, जिससे विनीत की मौत हो गयी व रोहन गम्भीर रूप से झुलस गया। परिवारीजनों व मोहल्लेवासियों ने तीनों को सीएचसी कालपी पहुँचाया, जहां डॉक्टरों ने 25 वर्षीय विनीत को मृत घोषित कर दिया व गम्भीर रूप से झुलसे अधिवक्ता कमलेश व पुत्र रोहन का उपचार किया गया। पुलिस ने मृतक विनीत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं उक्त घटना से विनीत के परिवरिकजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। वहीं अधिवक्ताओं में भी शोक की लहर दौड़ गयी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow