*जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु संबंधित अधिकारियों की बैठक कर दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश*

Jun 27, 2024 - 20:02
 0  10
*जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु संबंधित अधिकारियों की बैठक कर दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश*
राकेश कुमार, सम्पादक-सतेन्द्र सिंह राजावत, उरई(जालौन)। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 13 जुलाई 2024 को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित किये जाने हेतु जनपद न्यायाधीश श्री लल्लू सिंह के कुशल मार्ग दर्शन में जिला पंचायत, प्रोबेशन, कार्यक्रम, सूचना, रसद एवं खाद्य, श्रम एवं औषधी आदि विभिन्न विभागोें के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। इसमें उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला जज श्री राजीव सरन ने उपस्थित सभी अधिकारियों से कहा कि मान्नीय उच्चतम न्यायालय एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आगामी दिनांक-13 जुलाई 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला दीवानी न्यायालय उरई एवं वाह्य स्थित न्यायालयों में किया जाना है। इसमें जिला पंचायत, प्रोबेशन, कार्यक्रम, कार्यक्रम, सूचना, रसद एवं खाद्य, श्रम एवं औषधी से सम्बन्धित परिवाद/सिविल वाद आदि विभिन्न प्रकृति के अधिकाधिक मुकदमों/मामलों को नियत किया जाना है। इस सम्बन्ध में सभी विभागों के परिणामोन्मुखी व सार्थक प्रयासों की आवश्यकता है। इस पर सभी अधिकारियों ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में जिला प्रोबेशन प्रतिनिधि संरक्षण अधिकारी जूली खातून, जिला श्रम प्रतिनिधि रामवृक्ष, जिला अभिहीत अधिकारी जतिन कुमार सिंह, जिला पंचायत विभाग से कर अधिकारी श्री स्वाना सिंह एवं कर/राजस्व निरीक्षक श्री भारत सिंह यादव, जिला पंचायत विभाग के प्रतिनिधि राजेश कुमार, अपर सूचना अधिकारी प्रतिनिधि श्री आकाश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow