जालौन। बिना वैध कागजात के मौरम की ढुलाई कर रहे डंपर को एसडीएम ने पकड़कर कोतवाली में खड़ा कराया।
एसडीएम विनय मौर्य ने शुक्रवार की रात करीब 11 बजे मौरम की ढुलाई में लगे डंपरों का चैकिंग अभियान चलाया। उन्हें एक डंपर औरैया रोड पर चुंगी नबर चार के पास आता दिखा। जब उसे रोककर चालक से मौरम के संबंध में आवश्यक कागजात मांगे तो चालक कागजात नहीं दिखा सका। जिसके बाद एसडीएम ने डंपर को पकड़कर कोतवाली में खड़ा करा दिया है।