मण्डलायुक्त झांसी मण्डल झांसी ने निर्वाचक नामावलियों का किया विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण

Nov 24, 2024 - 00:16
 0  2
मण्डलायुक्त झांसी मण्डल झांसी  ने निर्वाचक नामावलियों का किया विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण
उरई(जालौन)। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार मा० रोल प्रेक्षक/आयुक्त, झांसी मण्डल झांसी विमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के साथ निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के अन्तर्गत मा० सांसद/मा० विधायकगण के प्रतिनिधियों एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप पुनरीक्षण कार्य में मतदाता सूची की शुचिता को बनाये रखने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मतदाताओं की किसी भी प्रविष्टि में संशोधन एवं मतदाता का नाम एक भाग / स्थान से दूसरे भाग / स्थान अथवा दूसरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में स्थानान्तरित किये जाने हेतु आयोग द्वारा निर्धारित फार्म-8 के माध्यम से आवेदन करने हेतु अवगत कराया गया। राजनैतिक दलों से आग्रह किया गया कि अपने-अपने दल के बी०एल०ए० को सक्रिय करें ताकि बी०एल०ओ० एवं बी०एल०ए० संयुक्त रूप से समन्वय / सहयोग स्थापित कर मतदाता सूची को शुद्धतम बनाने में अपना योगदान दे सके। राजनैतिक दलों को उपलब्ध करायी गयी मतदाता सूची के सेट को अपने दल के बी०एल०ए० को हस्तगत कराते हुये बी०एल०ए० गण को निर्देशित करें कि वह मतदाता सूची का गहराई से परीक्षण कर आवश्यक परिवर्धन, अपमार्जन एवं विलोपन हेतु अपना योगदान प्रदान कर सकें। विशेष अभियान तिथियों पर अपने दल के मतदाताओं को सम्बन्धित मतदान केन्द्र पर पहुंच कर अधिकाधिक लाभ उठाने हेतु अपने स्तर से भी सूचित करें। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित वोटर हेल्पलाइन एप एवं वोटर सर्विस पोर्टल का उपयोग कर ऑनलाइन परिवर्धन/अपमार्जन / संशोधन-स्थान परिवर्तन करने हेतु आवेदन करने हेतु सम्बन्धित बी०एल०ए० एवं जनसामान्य में प्रचार प्रसार करें। निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने अधीनस्थ बी०एल०ओ० अपने मतदेय स्थल क्षेत्र में विशेष अभियान तिथियों का व्यापक प्रचार-प्रसार विभिन्न माध्यमों से करवाना सुनिश्चित करें। बी०एल०ओ० डोर टू डोर जाकर सर्वे का कार्य कर रहे हैं, मतदाता सूची शतप्रतिशत त्रुटि रहित हो,यह कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि युवा, दिव्यांग व महिला मतदाताओं को प्राथमिकता पर सूची में शामिल किया जाए। जनपद में सम्भाजन के उपरांत नए अनुमोदित मतदान केंद्र 1021, मतदेय स्थल 1477 है, जनपद में पुरुष 690864, महिला 589081, अन्य 83 मतदाता है, जेंडर रेशियो 853 व ईपी रेशियो 64.33 है। अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण आलेख्य प्रकाशन 29 अक्टूबर से 22 नवंबर 2024 तक विधानसभा वार 6,7 व 8 फार्म कुल 12882 प्राप्त हुए। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप एक्टिविटी निरंतर अभियान के तौर पर चलाई जाए, जिसमें स्लोगन पोस्ट रैली आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार कराया जाए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(वि०/रा०) संजय कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा ब्याडवाल, समस्त उप जिलाधिकारी, उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी, समाजवादी पार्टी से राजीव कुमार, बहुजन समाज पार्टी से अतर सिंह पाल, आम आदमी पार्टी से विनय चौरसिया, अपना दल एस से अनिल अटरिया, प्रभारी निर्वाचन, भारतीय जनता पार्टी से शांति स्वरूप महेश्वरी आदि जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow