14 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट तथा 67 के खिलाफ मिनी गुंडा एक्ट की कार्रवाई ।।

Apr 19, 2024 - 11:10
Apr 19, 2024 - 14:59
 0  739
14 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट तथा 67 के खिलाफ मिनी गुंडा एक्ट की कार्रवाई ।।

नीतेश कुमार कालपी, जालौन। निर्भीक एवं निष्पक्षता पूर्वक लोकसभा चुनाव कराने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा अपराधियों तथा अराजकतत्वों पर नकेल कसने के लिए कालपी सर्किल में 67 लोगों के खिलाफ मिनी गुंडा एक्ट तथा 14 लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की जा चुकी है। गुरुवार को क्षेत्राधिकारी डाक्टर देवेन्द्र पचौरी ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव-गांव तथा मोहल्लों- मोहल्लों के संदिग्ध आचरण के व्यक्तियों को चिन्हित करके 4 हजार से अधिक लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। जिनमें कालपी थाने में डेढ़ हजार,कदौरा तथा आटा थानों में 9-9 सौ तथा चुर्खी थाने में 6 सौ लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि अलग-अलग स्थानों से 32 लोगों को पकड़ का 8 सौ लीटर अवैध शराब बरामद करके आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा चुकी है। सर्किल के थानेदारों के द्वारा विभिन्न जगहों में छापेमारी करके छह अवैध तमंचे तथा आठ 8 कारतूस को बरामद करके छह आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। इसी क्रम में सवा किग्रा अवैध गांजा बरामद करके एक अपराधी को नारकोटिक्स एक्ट के तहत जेल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि अपराधी एवं अराजकतत्वों को चिन्हित करके 67 लोगों के खिलाफ मिनी गुंडा एक्ट तथा 17 व्यक्तियों पर उ.प्र. गुंडा एक्ट अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान जो भी व्यक्ति चुनाव में व्यवधान उत्पन्न करेगा उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। चुनाव को लेकर पुलिस के द्वारा लगातार सतर्कता बरती जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow