स्थलीय निरीक्षण कर शिकायत कर्ताओं से संवाद करके करें शिकायत का निस्तारण -जिलाधिकारी अंश निर्धारण पर करें गौर डीएम ने दी हिदायत अल्फा होगी कार्यवाही

Oct 5, 2024 - 20:32
 0  2
स्थलीय निरीक्षण कर शिकायत कर्ताओं से संवाद करके  करें शिकायत का निस्तारण -जिलाधिकारी  अंश निर्धारण पर करें गौर डीएम ने दी हिदायत  अल्फा होगी कार्यवाही
सम्पूर्ण समाधान दिवस में आईं ३९ शिकायतों में सात का हुआ निवारण माधौगढ (जालौन) तहसील माधौगढ का सम्पूर्ण समाधान दिवस ब्लॉक सभागार माधौगढ़ में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक डा दुर्गेश कुमार की मौजूदगी में किया गया । शिकायत कर्ता, अन्नू पुत्र कलूटे निवासी कोच, मलंगा नाले का माछली का ठेका हो गया था, दोबारा से, नीलामी की कहने लगे है, बात तो एक शिकायती पत्र सम्पूर्ण समाधान दिवस में, दिया, डीएम साहब ने भरोसा दिया जल्द ही निस्तारण किया जाएगा,देवेन्द्र प्रधान आदि पचोखरा ने नाले पर अतिक्रमण हटवाने की मांग रखी कांती देवी टीहर ने लगातार वारिश होने से कच्चे घर के गिरने पर प्रधानमंत्री आवास की गुहार लगाई है। रानी देवी पूरनपुरा ने मकान गिरने पर आवास की पुरजोर गुहार लगाई है। प्रीती जूली शारदा विनीता सहित करीब एक दर्जन महिलाओं ने आवासीय पट्टो पर अवैध कब्जा हटवाने की बात रखी तो डीएम ने तत्काल उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार पाल को आदेशित किया है कि आवासीय पट्टो की नाप करवाते हुए पट्टे धारकों कब्जा दिलाएं वहीं अवैध कब्जा धारकों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराएं अशोक कुमार रामपुरा ने विद्युत पोल टूटने की शिकायत दर्ज कराई नारायण देवी गीधन की खोड ने गलत अंश निर्धारण करने का आरोप क्षेत्रीय लेखपाल पर जडा सही अंश निर्धारण करने की गुहार लगाई है। मुन्नालाल गडेरना ने क्षेत्रीय लेखपाल पर पैमाईस करने में पक्षपात का आरोप जडा है। मनोज कुमार सिहारी ने किसान सम्मान निधि दिलाने की गुहार लगाई है। कुल मिलाकर उन्तालीस शिकायत कर्ताओं ने अपनी अपनी शिकायतें दर्ज कराई जिनमें सात शिकायतों का मौके पर निराकरण किया गया । जिलाधिकारी ने अधीनस्थों के पेंच कसते हुए निर्देशित किया है कि समस्याओं का समाधान स्थलीय निरीक्षण शिकायत कर्ता से संवाद स्थापित कर स्पष्ट हो किसी भी तरह की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं होगी l इस मौके पर डीपीआरओ राम अयोध्या प्रसाद एसडीएम सुरेश कुमार पाल प्रभारी तहसीलदार भुवनेन्द्र कुमार बीडीओ गणेश कुमार वर्मा, प्रशांत यादव बी डी रामपुरा,बी डी ओ,कुठौद गजेन्द्र सिंह यादव,पुलिस क्षेत्राधिकारी राम सिह प्रभारी निरीक्षक पप्पू सिंह यादव थानाध्यक्ष गोहन वरूण प्रताप सिंह थानाध्यक्ष गोहन नीलम सिंह समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar