।
पेट्रोल पंप के अंदर दबंगों ने बंधक बनाकर बेल्टों से पीटा ।
राकेश कुमार
जालौन में पत्रकारों को सच्चाई दिखाना महंगा पड़ रहा है। कुछ दिन पूर्व गोहन थाना क्षेत्र के राजपुरा में इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर घटतोली की खबर एक पत्रकार ने चलाई थी खबर चलने के बाद बौखलाए पेट्रोल पंप कर्मियों ने पत्रकार को पेट्रोल पंप पर बुलाकर पहले तो उसे बुरी तरह से लात घूसों से पीटा। जब इतने पर भी उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उन्होंने उसे बंद कमरे में ले जाकर बांधकर बेल्टों से पीटा तथा उसपर तमंचा लगा दिया। पत्रकार रहम की भीख मांगता रहा लेकिन दबंगों ने उसकी एक न सुनी और उसे बुरी तरह पीटते रहे । जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । वीडियो वायरल होने के बाद गोहन थाना पुलिस हरकत में आई और उन्होंने तीन लोगों को हिरासत में भी ले लिया । इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि दबंगों द्वारा पहले पत्रकार आशीष के साथ मारपीट की उसके बाद कमर पर तमंचा लगा दिया । और पत्रकार को जबरन पूछा जा रहा है कि तमंचा कहां से आया। दबंगों ने तमंचा लगाकर लूट का झूठा मुकदमा लिखवाने की चली थी चाल। सबसे बड़ा विषय तो यह है कि यदि पत्रकार के पास पहले से तमंचा होता तो क्या दबंग उसके साथ मारपीट कर पाते पत्रकार दलित व्यक्ति एवं गरीब परिवार से है जिसको लेकर दबंगो ने जबरन उस पर तमंचे का इल्जाम थोपना चाहा। जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और तीन लोगों को हिरासत में लिया पत्रकार के साथ हुई इतनी बड़ी घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चंद धाराओं में मुकदमा दर्ज किया । जबकि पत्रकार के साथ हो सकती थी बड़ी घटना जा सकती थी उसकी जान। सबसे बड़ा सबाल यह है यदि पत्रकार निहत्था गया था तो फिर तमंचा कहा से आया और पत्रकार के ऊपर तमंचे का इल्जाम क्यो थोपना चाहते थे दबंग। यह कोई बड़ी साजिश तो नही यह जांच का विषय है। आखिर कार जब पुलिस ने तीन लोगो को हिरासत में ले लिया था तो तमंचा कहा गया और किसका था तमंचा,और तमंचा अगर वहा था तो क्यों नही मिला तमंचा वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है की आशीष की कमर में तमंचा लगा था। फिलहाल यह जांच का विषय है इस घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी गई है । भीम आर्मी ने कहा कि यदि सुशंगत धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत नही हुआ तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। ,इस मामले में माधौगढ़ क्षेत्राधिकारी का कहना है कि मामले की जाँच की जा रही है।