भव्य मत दीप जलाकर मतदाताओं को जागरुक करते। जिला अधिकारी राजेश कुमार पांडे

Jan 6, 2024 - 20:14
 0  72
भव्य मत दीप जलाकर मतदाताओं को जागरुक करते।   जिला अधिकारी राजेश कुमार पांडे
राकेश कुमार उरई। जालौन। भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार अक्टूबर 2023 से ही मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, उसी के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, नगर मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार व जन सहभागिता के तहत मतदाता जागरूकता अभियान आज टाउन हॉल में 51 हजार मतदीप जलाकर जागरूक किया। उन्होंने कहा कि आज मतदीप जलाकर सभी मतदाताओं को जागरूक किया गया है, अधिकारी, कर्मचारी व जनपदवासियों ने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए एक एक मतदीप जलाकर लोगों को प्रेरित किया, एक मतदीप राष्ट्र निर्माण के नाम। उन्होंने कहा कि हर भारतीय को मतदान करने के अधिकार पर गर्व होना चाहिए मतदान भविष्य का विधाता होता है। लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी मतदाताओं को वोट डालने का अधिकार है, मतदान प्रतिशत को बढ़ाना भी हमारी एक बड़ी जिम्मेदारी है, जिससे लोकतंत्र को और मजबूत बनाया जा सके। जन जन को जगाना है, मतदान प्रतिशत बड़ाना है। लोक तंत्र का है आधार, वोट न हो कोई बेकार। लोकतंत्र में हिस्सेदारी, हम सबकी है जिम्मेदारी। वोट हमारा है अधिकार, नही करे इसको बेकार। वोट डालने जाना है, जालौन में मतदान बड़ाना है। ऐसे स्लोगन के साथ मतदीप जलाकर मतदाताओं को किया जागरूक। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में जनपद बढ़-चढ़कर शतप्रतिशत मतदान कर रिकार्ड कायम करें, और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना योगदान दें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar