युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, 1 की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दे रही दबिश ll

Aug 28, 2024 - 10:24
 0  58
युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, 1 की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दे रही दबिश ll
नीतेश कुमार संवाददाता राकेश कुमार,,,,,,,,,,, गोहन,जालौन। युवकों द्वारा की जा रही ब्लैकमेलिंग से तंग आकर एक 20 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, इस मामले में लड़की के परिजनों ने तीन लोगों के खिलाफ प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था, जिसमें पुलिस ने युवकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरे की गिरफ्तारी के लिए दबिश दिए जा रही है, गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया। मामला गोहन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सरावन का है। इस गांव के रहने वाले मोहम्मद कल्ले की 20 वर्षीय पुत्री चांदनी ने सोमवार देर शाम को घर में कमरे की छत पर लगे पंखे पर लटकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, परिजनों ने इस आत्महत्या का जिम्मेदार गांव के ही रहने वाले नंदू पुत्र शरीफ, चंदन सरकार पुत्र विनय और रवि पुत्र उमाचरण को मानते हुए पुलिस से इसकी शिकायत की थी। परिजनों ने पुलिस को बताया था की नंदू, चंदन और रवि चौहान आए दिन बेटी से गाली गलौच और परेशान करते थे, इस्तना ही नहीं अश्लील फब्तियां तथा उसको प्रताड़ित करते थे, जिससे तंग आकर बेटी आत्महत्या कर ली, घटना के पहले इसी शिकायत युवकों के परिजनों से कई बार बेटी कर चुकी थी। इस शिकायत पर पुलिस ने चांदनी की मौत का जिम्मेदार मानते हुए नंदू, चंदन सरकार तथा रवि चौहान के खिलाफ बीएनएस की धारा के तहत आत्महत्या के लिए उकसाना, गाली गलौच में मुकदमा पंजीकृत करते हुए नंदू तथा चंदन सरकार को गिरफ्तार का लिया, जबकि रवि चौहान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। वहीं इस मामले में माधौगढ़ के सीओ राम सिंह ने बताया कि इस मामले में नंदू तथा चंदन को गिरफ्तार कर लिया है सती तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है, वहीं दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए जेल भेज दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow