बच्चों के मानसिक व बौद्धिक स्तर को बढ़ातीं हैं प्रतियोगी परीक्षाएँ। सुरेंद्र कुशवाहा

Feb 12, 2024 - 16:51
 0  15
बच्चों के मानसिक व बौद्धिक स्तर को बढ़ातीं हैं प्रतियोगी परीक्षाएँ।       सुरेंद्र कुशवाहा
रिपोर्ट _बबलू सेंगर एस.एस. जन सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में सम्पन्न हुयी सामान्य ज्ञान परीक्षा जालौन। प्रतियोगी परीक्षाएं बच्चो में मानसिक बौद्धिक स्तर को बढ़ाती है उक्त बात विगत दिवस एस.एस. जन सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार कुशवाहा ने प्रतियोगी सामान्य ज्ञान क्विज परीक्षा के आयोजन के दौरान बच्चो के उत्साहवर्धन करते हुये कहा। उन्होंने बताया कि विगत 10 फरवरी 2024 को दूसरे राउंड की सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षा जनपद जालौन के उरई शहर आचार्य नरेन्द्र देव इंटर कॉलेज तथा भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर बालिका इंटर कॉलेज सिरसा कलार में आयोजित की गयी जिसमे लगभग लगभग ढाई सैकड़ा बच्चो ने भाग लिया। जिसमें छात्र छात्राओं ने अपने - अपने बौद्विक स्तर पर पूछे गये प्रश्नों के उत्तर दिये। इस अवसर पर आचार्य नरेन्द्र सिंह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पुनीत कुमार भारती ने कहा और कहा कि इस तरह की परीक्षाओं से न केवल बच्चो में बुद्वि का विकास होता है बल्कि सामाजिक स्तर के प्रति उनका रुझान भी बढ़ता है, ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार कुशवाहा व उनकी टीम को धन्यवाद दिया । तो वहीं भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर बालिका इंटर कॉलेज सिरसा कलार के प्रधानाचार्या सुशीला ने कहा कि ऐसी प्रतियोगी परीक्षाओं से छात्र व छात्राओं में मानसिक व सामाजिक ज्ञान की प्राप्ति होती है, और कहा कि ऐसी प्रतियोगी परीक्षाओं का होना अति आवश्यक है। जन सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार कुशवाहा ने बताया कि सामान्य ज्ञान क्विज परीक्षा में प्रथम विजेता को प्रोत्साहन के रूप में 11000 रुपये व द्वितीय विजेता को 5100 रुपये व तृतीय विजेता को 2100 रुपये की धनराशि क्रमशः सभी वर्गों को देकर सम्मानित किया जायेगा। इतना ही नही 21 विजेताओं को सांत्वना पुरुस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा और अगली प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन जनपद जालौन की कोंच तहसील में किया जायेगा। इस मौके पर अंतेश दीक्षित, राजेंद्र कुमार, गजेंद्र सिंह, सर्वेश सक्सेना, पुष्पेंद्र कुमार, बंदना कुशवाहा, राजकिशोर, राघवेन्द्र सिंह, सैय्यद हसन अब्बास, श्याम जी, बीरेंद्र,विकास, दीपक, रेखा प्रजापति, सुमन खरे, विनोद वर्मा, शशिप्रभा, रीना यादव, प्रीति देवी, नीरा यादव, राजकुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow