माधौगढ़ को कब मिलेगी बस स्टैंड की सौगात, 256 राजस्व पंचायतों के 129 गावों के नुमाइंदे परेशान ll

Aug 27, 2024 - 18:55
 0  43
माधौगढ़ को कब मिलेगी बस स्टैंड की सौगात,   256 राजस्व पंचायतों के 129 गावों के नुमाइंदे परेशान ll
नीतेश कुमार संवाददाता राकेश कुमार,,,,,,,,,, माधौगढ (जालौन) आखिर माधौगढ को बस स्टैंड की सौगात कब मिलेगी जबकि यहां तहसील कोतवाली सीएचसी पीएचसी समेत अन्य सभी कार्यालय स्थापित है। तहसील के कार्यों हेतु ब्लाक माधौगढ रामपुरा कुठौंद नदी गांव के 129 ग्राम पंचायतों के लोगों का हर दिन आवागमन रहता है। फिर यहां पर एक भी बस स्टैंड के लिए किसी भी सरकार ने मन नहीं बनाया हैं । माधौगढ तहसील क्षेत्र में 256 राजस्व पंचायतें हैं । यहां पर हर दिन हजारों लोगों का आना जाना रहता है। फिर बस स्टैंड की उपेक्षा का दंश माधौगढ झेल रहा है यही नहीं माधौगढ खुद में विधानसभा का दर्जा हासिल किए हैं। फिर बस स्टैंड से वंचित रह गया । यहां पर रामपुरा जगम्मनपुर टीहर मई गोपालपुरा सरावन पूर्व में राजघराना रहा है पर बस स्टैंड का कष्ट झेल रहा है संसार में सबसे बडा तीर्थ प पवित्र स्थल जहां पांच नदियों का संगम है। यह धरा ऋषियो मुनियों की धरा होते हुए भी बस स्टैंड से विहीन है। जबकि पंचनद संगम में प्रदेश और देश के भक्त ही नहीं बल्कि विदेशियों का भी आवागमन रहता है। फिर भी बस स्टैंड से अछूता है। कृषि क्षेत्र में माधौगढ बुंदेलखंड का पजाब है। यहां पर घी गुड सन आलू की खान रही है। यही नहीं माधौगढ के घी की खुशबू और गुड की मिठास देश की सभी मंडियों में चर्चित है। फिर भी बस स्टैंड के लिए पिछडा है। माधौगढ़ तहसील का परि क्षेत्र सभी तहसीलों में अग्रणी है। फिर भी बस स्टैंड के लिए पिछडा है। माधौगढ क्षेत्र से तमाम विधायक सांसद बने पर बस स्टैंड पर किसी ने गौर नहीं किया । तहसील क्षेत्र वासियों की मांग है कि जनपद में सबसे बडी तहसील माधौगढ़ मे बस स्टैंड बनाया जाए। जिससे कि राहगीरों को आवागमन में दिक्कत महसूस न हो ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow