उरई (जालौन ) | थाना कोटरा क्षेत्रान्तर्गत एक नाबालिक बालिका को एक युवक द्वारा बहलाफुसलाकर भगा ले जाना का मामला कुछ दिनों पूर्व मै आया था जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक जालौन ने टीम गठित कर जाँच के आदेश देये थे जिसमे पुलिस ने बालिका को सकुशल बरामद कर न्यायालय में पेश किया जहाँ बालिका के व्यान दर्ज कर बालिका को परिजनों को सौंप दिया व युवक को गिरफ्तार कर पुलिस वैधानिक कार्यवाही में जुट गई |