**राकेश कुमार,स्नेहलता रायपुरिया**
रामपुरा (जालौन)।
गुरुवार को रामपुरा नगर में जगम्मनपुर रोड पर सीताराम टाइल्स एंड मार्वल में विश्व हिंदू परिषद का 60वां स्थापना दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित एवं अध्यात्मिक शब्द ओम की ध्वनि से प्रारंभ हुई और एकात्मता मंत्र का उच्चारण किया गया। इसके बाद मातृशक्ति प्रांत संयोजका डॉ० सीमा जादौन ने जय श्री राम के उदघोष से अपना वक्तव्य प्रारंभ करते हुए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों को संबोधित करते हुए हिंदुओं को एकात्रित होने का आवहन किया। इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रांत सहमंत्री अवधेश जी ने भारत माता की जय के नारे के साथ अपना वक्तव्य प्रारंभ करते हुए ईसाई मिशनरियों से सावधान रहने की बात कही और वेद, शास्त्रों का अध्ययन एवं प्रत्येक शाम को मंदिरों में एकत्रित होने के लिए बोला।
रामकथा वाचक एवं विश्व हिंदू परिषद जालौन के जिला मंत्री तेजस जी ने सत्य सनातन एवं जय श्री राम के जयघोष से बोलना प्रारंभ करते हुए भगवान श्री राम के लक्ष्मण जी को दिए गए उपदेश को बताते हुए अपनी हद और सीमा में रहते हुए सनातन के लिए निरंतर कार्य करने को कहा और समाज को संदेश देते हुए उन्होंने विधर्मियों से अपनी बहू बेटियों को बचाने के लिए आग्रह किया।
सभा के अंत में कालेश्वर मंदिर पचनद के महंत विश्वात्मावन जी ने हिंदुओं को अपनी संतानों में संस्कार देने और धार्मिक अनुष्ठानों की शिक्षा देने की वकालत की और सभी सनातनियों पर कालेश्वर महाराज की कृपा का आशीर्वाद दिया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अवधबिहारी कठिल और कुशल संचालन प्रखंड मंत्री सचिन सोनी ने किया। इस दौरान सह खंड संघचालक रामचंद्र जी, भूपेंद्र सिंह(आर एस एस सह जिला कार्यवाह), मानवेंद्र जी, खंड प्रचारक दिग्विजय जी, सतेन्द्र राजावत(भा०कि०संघ ब्लॉक अध्यक्ष रामपुरा), डॉ० अरुण जादौन, जिला प्रचार प्रसार रमाकांत सोनी, नंदू गुप्ता, बनवारी सोनी सहित विश्व हिन्दू परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।