राकेश कुमार
रामपुरा ,जालौन । अखिल भारतीय साहित्य परिषद (कानपुर-बुंदेलखंड प्रांत) द्वारा मतदाता जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें सुदृढ़ लोकतंत्र की स्थापना व लोक कल्याणकारी सरकार बनाने के लिए मतदान की अनिवार्यतः पर वल दिया गया।
जनपद जालौन के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पंचनद संगम के श्री बाबा साहब मंदिर पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद (कानपुर-बुंदेलखंड प्रांत) द्वारा मतदाता जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें प्रसिद्ध समाजसेविका श्रीमती चेतना शर्मा , भीमसेन यादव मौखरी , महेश पांडे (से.नि. इंजीनियर) उरई , विजय द्विवेदी जगम्मनपुर ने ग्राम कंजौसा की दर्जनों महिलाओं व पुरुषों की उपस्थिति में मतदान के महत्व व इसकी अनिवार्यता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर श्रीमती चेतना शर्मा ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र को बहाल रखने के लिए संविधान में वोट डालने के मिले अधिकार को बेकार न जाने दें, मतदान करके अपना मन मुताबिक अच्छा जनप्रतिनिधि चुने। इंजीनियर महेश पांडे ने ब्रिटिश काल के अत्याचारों की याद दिलाते हुए कहा कि बहुत कुर्बानियों के बाद मिली आजादी में प्राप्त मतदान का अधिकार लोकतंत्र का सबसे बड़ा संवैधानिक हथियार है इसका प्रयोग अवश्य करें । भीमसिंह यादव मौखरी में कहा कि इस पवित्र स्थल से संकल्प लेंं कि आगामी 20 मई को हमारा कितना भी काम खराब होता हो लेकिन सबसे पहले हम मतदान अवश्य करेंगे । विजय द्विवेदी जगम्मनपुर ने कहा कि लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा पर्व चुनाव हैं जिस प्रकार लोग किसी भी त्योहार को बहुत उत्साह से मनाते हैं उसी प्रकार हम सब लोग बहुत उत्साह पूर्वक बढ़-चढ़ कर मतदान के दिन अमूल्य वोट डालकर लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व के भागीदारी अवश्य बनेंगे । इस अवसर पर श्री बाबासाहब मंदिर पंचनद धाम के महंत सुमेरवन, महेश यादव कोटेदार भिटौरा , प्रज्ञादीप गौतम प्रधान जगम्मनपुर, पंकज , अजय श्रीवास सहित ग्राम कंजौसा व आसपास के अनेक लोग व महिलाएं उपस्थित थी।