कालपी रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी में मतगणना स्थल, मतदान पार्टी रवानगी संयंत्र,स्टांग रूम आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश देते जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पांडे

Apr 15, 2024 - 19:27
 0  49
कालपी रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी में मतगणना स्थल, मतदान पार्टी रवानगी संयंत्र,स्टांग रूम आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश देते जिला निर्वाचन अधिकारी   राजेश कुमार पांडे
स्नेहलता संपादक सत्येंद्र सिंह राजावत उरई(जालौन)।लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल, शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कालपी रोड नवीन गल्ला मंडी में मतगणना स्थल, पार्टी रवानगी स्थल, स्ट्रांग रूम आदि का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने स्ट्रांग रूम और उसकी सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में विस्तार से जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि शीघ्र ही शत-प्रतिशत तैयारियां पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि स्ट्रांग रूम से संबंधित सभी कक्षों को रंगाई पुताई व साफ सफाई कर सुव्यवस्थित कर लिया जाए। इसके साथ ही परिसर की नियमित साफ-सफाई व प्रकाश व्यवस्था और बैरिकेडिंग आदि व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए।उन्होंने निर्देशित किया कि रूट प्लान तैयार करते हुए वाहन पार्किंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। निर्वाचन ड्यूटी में तैनात कार्मिकों के लिए पेयजल सहित सभी मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित रहें, जससे उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या न हो। इसके उपरांत राजकीय मेडिकल कॉलेज में पहुंच कर 22 अप्रैल से होने वाले मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण हेतु व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निर्देशित किया कि कार्मिकों को बेहतर ढंग से मास्टर ट्रेनों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, उप निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अमित सक्सेना सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow