राकेश कुमार
रामपुरा जालौन। आज थाना रामपुरा के अंतर्गत ग्राम टीहर जूनियर स्कूल के पास रामपुरा से आ रही तेज गति स्कॉर्पियो यूपी 92 बी 4309 ने टीहर से रामपुरा जारही मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी मोटर साइकिल पर सवार सुरेश पुत्र नारायण दास उम्र लगभग 30 वर्ष मुन्नी देवी पत्नी नारायण दास उम्र लगभग 60 वर्ष मां और बेटा दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु ग्रामीणों की मदद से स्वास्थ्य चिकित्सालय रामपुरा भिजवाया गया मौके पर मौजूद डॉक्टर ने उपचार कर हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रदीप कुमार राजपूत ने बताया है की सुरेश कुमार के पैर में गंभीर चोट एवं नाक से खून आने की वजह से उचित उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है मुन्नी देवी को कमर में अधिक चोट होने की वजह से चिकित्सालय में उपचार कर हेतु जिला अस्पताल रेफर किया गया है लेकिन गंभीर चोट आने की वजह से उनके परिवार वाले अपनी मर्जी से ग्वालियर लेकर गए हैं
घटनास्थल पर दबी आवाज में लोगों को कहना है की स्कॉर्पियो की गति बहुत तेज थी ड्राइवर अवनीश कुमार पुत्र कमलापति निवासी टीहर नशे में था ड्राइवर का नशे में होने के कारण यह घटना घटित हुई है हालांकि इसकी की सूचना रामपुरा पुलिस को दी गई मौके पर पहुंचकर पुलिस ने स्कॉर्पियो अपने कब्जे में ले ली है घटनास्थल जानकारी देते हुए थाना रामपुरा का प्रभार लिए हुए पाठक जी से दूरभाष केंद्र से जानकारी ली गई तो उनका कहना है कस्बा इंचार्ज के द्वारा स्कॉर्पियो कब्जे ले ली गई है फिलहाल मोटरसाइकिल सवार को गंभीर चोटें नहीं आई है सुरेश कुमार व मुन्नी देवी ग्राम कुर्छा जिला इटावा की रहने वाले हैं जो कि अपने रिश्तेदारी में ग्राम टिहर आए हुए थे वापस अपने गांव जा रहे थे