वारिस व ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान पर मिलेगा मुआवजा जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे। ।

Feb 23, 2024 - 08:46
 0  41
वारिस व ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान पर मिलेगा मुआवजा जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे। ।
नीतेश कुमार संवाददाता राकेश कुमार, उरई , जालौन। असमय हुई बारिश और ओलावृष्टि के चलते तहसील क्षेत्र में आठ गांवों में सर्वे हो चुका है। जहां फसलों को 33 फीसदी से अधिक क्षति पहुंची है। इन प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। दो दिन पूर्व तहसील क्षेत्र में असमय वर्षा हुई थी, और साथ ही कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई थी। जिससे फसलों को नुकसान पहुंचा था। तहसील क्षेत्र में फसलों के नुकसान से किसान चिंतित हैं । फसलों के हुए नुकसान का आकलन करने के लिए जिला अधिकारी के निर्देश पर एसडीएम ने प्रभावित क्षेत्रों में निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लिया था। जिससे धनौरा कला, धतौली , रवर्रा, कुवरपुरा, हरकौती, रवनुआ , लहचूरा, गांवों में 1385 रकवा प्रभावित हुआ था । इन स्थानों पर 33 फीसदी से अधिक फसलों को नुकसान हुआ है। नुकसान को देखते हुए एसडीएम अतुल कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर सिंचित क्षेत्र में 33 फीसदी से अधिक नुकसान होने पर किसानों को प्रति हेक्टेयर 17000 रुपए और असिंचित क्षेत्र में 8500 रुपए प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा दिया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow