राकेश कुमार संपादक सत्येंद्र सिंह राजावत
उरई(जालौन)।एसओजी/सर्विलांस टीम जालौन एवं थाना कोतवाली कोंच की सयुंक्त टीम द्वारा अंतर्जनपदीय लूट व टप्पेबाज़ी गिरोह के 3 शातिर अभियुक्तों को चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में गिरफ़्तार कर अवैध असलहा ज़िंदा व खोखा कारतूस तथा 21 हज़ार 200 रुपए नगद बरामद किये जो दिनांक 30 मार्च 2024 को मालवीय नगर में महिला के साथ हुई चैन लूट तथा दिनांक 6 अप्रैल 2024 को ऊरई रोड मालिंगा नाला के पास महिला से हुई टप्पेवाज़ी से प्राप्त है। गिरफ्तार अभियुक्तों में से 2 शातिर अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गए।जनपद में विगत दिनों से मंदिर व बाजार जाते समय लूट और टप्पेबाजी आदि की घटनाएँ प्रकाश में आ रही थी । जिस पर एसओजी/सर्विलांस व जनपदीय पुलिस द्वारा अभियुक्तों की गिरफ़्तारी का प्रयास किया जा रहा था । उक्त संबंध में कई स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जिसमे कई संदिग्ध प्रकाश में आये जिसके आधार पर मुखविर मामूर किए गए थे । इसी क्रम में आज दिनांक 19 अप्रैल 2024 को एसओजी/सर्विलांस टीम व थाना कोंच पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर कैलिया रोड पर चेकिंग की जा रही थी । चेकिंग के दौरान बाइक सवार अभियुक्तों को पकड़ने का प्रयास किया गया तो अभियुक्तों बाईपास रोड पर भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फ़ायरिंग की गई जिसमे टीम बाल बाल बची । आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जवावी फ़ायरिंग की गई जिसमे 2 अभियुक्त गोली लगने से घायल हुए तथा एक अन्य अभियुक्त गिरफ़्तार हुए। अभियुक्तों के पास से 03 अवैध असलाह ज़िंदा व खोखा कारतूस तथा 21200 रुपए नगद, बाइक आदि सामान बरामद हुए । घायल दोनों अभियुक्तों शेरे अली उर्फ़ शेरू व शरीफ़ को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया। अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया की वे जनपद जालौन ब उसके आस पास के जिलों में मन्दिर व बाजार आती जाती महिलाओं को टारगेट करके उनको झांसा देकर बाइक आदि पर बैठाकर में टप्पेबाजी व लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं।
उक्त पुलिस मुठभेड़ एवं बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 3 तमंचा देशी 315 बोर,5 ज़िंदा कारतूस 315 बोर व खोखा कारतूस, 21हज़ार 200 रुपए नगद,एक मोटरसाइकिल आदि सामान बरामद किया गया है।
गिरफ़्तार अभियुक्तगणों में शेरे अली उर्फ शेरू पुत्र अंगूर अली निवासी जल्लापुर थाना राजपुर जनपद कानपुर देहात,
शरीफ पुत्र रज्जाक अली निवासी नौरंगाबाद थाना रूरा जनपद कानपुर देहात हाल पता ब्लाक न 36 कमरा न 228 आलमचंद पुर थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात
मोनू पुत्र बशीर खां निवासी जल्लापुर थाना राजपुर जनपद कानपुर देहात आदि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।शेष की तलाश जारी है।
वांछित अभियुक्त नसीम पुत्र करिया निवासी जल्लापुर थाना राजपुर कानपुरदेहात,
अपराधी शेरे अली पर मु॰अoसo -187/18 धारा 379/420/406/411 IPC थाना डेरापुर जनपद कानपुर देहात , मु॰अoसo -204/2021 धारा 323/504/506 IPC थाना रूरा जनपद कानपुर देहात ,मु॰ अoसo -203/2022 धारा 328/392/411 IPC थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया,
मु॰अoसo- 547/2022 धारा 379/411 IPC थाना कोतवाली औरैया थाना औरैया,मु॰अoसo -150/ 2022 धारा 379/ 411 IPC थाना ऐरबा कटरा जनपद औरैया,मु॰अ०स०-241
/ 22 धारा 392/411 आईपीसी थाना बिधूना जनपद औरैया,मु॰अ०स०-257/22 धारा 392/411 आईपीसी थाना अजीतमल जनपद औरैया मु॰अ॰स॰68/24 धारा 392 आईपीसी थाना कोंच जनपद जालौन,मु॰अ॰स॰ 71/24 धारा 379 आईपीसी थाना कोंच जनपद जालौन, शरीफ पर अoसo 132/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रूरा जनपद कानपुर देहात, अo सo 177/23 धारा 147/ 323/452/504/506 IPC थाना रूरा जनपद कानपुर देहात ,मु॰अ॰स॰68/24 धारा 392 आईपीसी थाना कोंच जनपद जालौन,मु॰अ॰ स॰71/24 धारा 379 आईपी सी थाना कोंच जनपद जालौन, मोनू पर अoसo 73/21 धारा 323/504/ 506/34 IPC थाना राजपुर जनपद कानपुर देहात,मु॰अ॰स॰68/24 धारा 392 आईपीसी थाना कोंच जनपद जालौन,मु॰अ॰स॰71/24 धारा 379 आईपीसी थाना कोंच जनपद जालौन में दर्ज हैं।