*मण्डलायुक्त के निर्देशन में मण्डल के तीनों जनपदों में गौआश्रय स्थलों पर एक दिवसीय वृहद वृक्षारोपण किया जायेगा 28 जुलाई को :अपर निदेशक पशुपालन विभाग*

Jun 29, 2024 - 23:34
 0  8
*मण्डलायुक्त के निर्देशन में मण्डल के तीनों जनपदों में गौआश्रय स्थलों पर एक दिवसीय वृहद वृक्षारोपण किया जायेगा 28 जुलाई को :अपर निदेशक पशुपालन विभाग*
उरई(जालौन)।आयुक्त झांसी मण्डल झांसी श्री बिमल कुमार दुबे के निर्देश के क्रम में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर दिनांक 28 जुलाई 2024 को मण्डल के तीनों जनपदों की समस्त गौ आश्रय स्थलों पर वृक्षारोपण का कार्य किया जायेगा। अपर निदेशक ग्रेड-2 पशुपालन विभाग झांसी मण्डल झांसी डा० राजीव कुमार सक्सेना ने बताया कि इस अवसर पर प्रत्येक गौ आश्रय स्थल पर शीघ्र बढ़ने वाले छायादार पौधे ( आम, नीम, पीपल, बरगद, जामुन, महुआ, अमरुद आदि) का रोपण इस उद्देश्य से किया जायेगा कि गौ आश्रय स्थलों पर संरक्षित निराश्रित गोवंश को बुन्देलखण्ड की भीषण गर्मी में वृक्षों की छाया मिल सके तथा विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस का उद्देश्य पूर्ण हो सके। आमजन एवं जनप्रतिनिधि से अनुरोध है कि इस एक दिवसीय सघन वृक्षारोपण अभियान में बढ-चढ कर हिस्सा लें तथा पुण्य कमाये।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow