अनुराग श्रीवास्तव पत्रकार ।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला की बैठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिलाध्यक्ष विद्यासागर मिश्र की अध्यक्षता में और पूर्व जिला मंत्री संजय दुबे की संरक्षकता में तथा जिला मंत्री नरेश निरंजन के संचालन में संपन्न हुई। बैठक में एजेंडा के अनुसार विंदुबार सभी ब्लॉकों के उपस्थित पदाधिकारियों ने अपनी बात सदन में रखी। वार्षिक सदस्यता शुल्क के संबंध में सभी ब्लॉकों ने अवगत कराया कि अतिशीघ्र जिला पर जमा कर दे बैठक में इस वर्ष सेवा निवृत्त होने वाले अध्यापक अध्यापिकाओं के सम्मान के जिला कार्यकारिणीके निर्देश पर सभी ब्लॉक के प्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया की जल्द ही ब्लॉक कार्यसमिति की बैठक आहूत कर इसपर निर्णय लेते हुए समय वा स्थान निश्चित किया जाएगा और जिला कार्यसमिति को अवगत कराया जायेगा। बैठक में बोलते हुए ब्लॉक अध्यक्ष कदौरा महेंद्र वर्मा जी ने अध्यापकों की ट्रेनिंग बी आर सी में न कराए जाकर किसी इंटर कॉलेज को की बहुत दूर है और अध्यापकों को वहा पहुंचने में परेशानी होती है, में कराई जा रही है। दूसरा अध्यापकों इस बार भोजन व्यवस्था न होने के कारण जिससे अध्यापक इधर उधर भोजन के लिए जाते है और इस बीच निरीक्षण हो जाने पर उन अध्यापकों को अनुपस्थित कर दिया जाता है। इस पर जिला कार्यसमिति बी एस ए से वार्ता करे।ब्लॉक अध्यक्ष जालौन लालजी पाठक ने बोलते हुए कहा कि अध्यापकों को सिम अपनी आई डी से नही लेना है।,शिक्षको की प्रतिकूल प्रविष्टि तुरंत बहाल कराई जाए जिला कोषाध्यक्ष और डकोर जिलाध्यक्ष बृजेंद्र राजपूत ने भी ब्लॉक की विभिन्न समस्याओं को रखाऔर कहा कि यही मात्र संगठन ह जो हमेशा शिक्षको के हितों के लिए संघर्ष करता ह ,इसलिए जनपद के शिक्षक हर हाल में30तक सदस्यता ले ले ब्लॉक महेबा के जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने भी एजेंडा के सभी बिंदुओं पर अपनी बात रखीतथा ब्लॉक महेवा के शिक्षको की समस्याओं को तुरंत हल कराए।जिला पदाधिकारी अरुण निरंजन ,रोहित जी सहित अन्य ब्लॉकों के प्रतिनिधियों ने अपनी अपनी बात रखी। बैठक में जिला मंत्री नरेश निरजन ने कहा किसी भी शिक्षक का शोषण नही होने दिया जाएगा उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ गारंटी लेता ह अपना अध्यक्षीय भाषण में बोलते हुए कहा सर्व प्रथम आप सभी ने बैठक में उपस्थित होकर जो समय दिया हम इसके लिए आपके आभारी है। उन्होंने कहा कि सभी को खास तौर पर युवा साथियों को संगठन में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि संगठन में पदाधिकारियों को नियमित होकर सक्रिय भूमिका निभानी होगी उन्हें संगठन की बैठकों में नियमित उपस्थित होना होगा। उन्होंने कहा की उच्च प्राथमिक विद्यलाय में पदोन्नति पद शून्य पर चिन्ता करते हुए कहा कि इसका 31मार्च24 रिक्त पद के अनुसार किया जाए 31मार्च को कई शिक्षक सेबनिर्बत हो रहे इसलिए महानिदेशक से मार्गदर्शन मांग ले और जूनियर सहायक के पदों पर भी पदोन्नति की जाए आप सभी से विचार विमर्श करते हुए बी एस ए साहब से जिला कार्यसमिति की आगामी बैठक में वार्ता की जायेगी। बिना नोटिस दिए शिक्षको को निलंबित करना गलत ह उन्होंने ब्लॉक अध्यक्ष मंत्रियों से निवेदन किया कि अपनी कार्यसमिति को सक्रिय करिए और उदासीन पदाधिकारियों को अपनी सहमति से बदल कर कर्मठ युवा कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी बनाते हुए नियमित बैठक करते हुए अध्यापकों की समस्याओं को प्राप्त करते हुए निराकरण कराए और फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्वीटर अकाउंट पर अधिक से अधिक शेयर करें। उन्होंने कहा की भले ही बहुत से संगठन है लेकिन अध्यापक हर समस्या हेतु उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की तरफ देखता है,बैठक में प्रतिभाग करने बाले अध्यापकों की समस्याओं को प्राथमिकता पर हल करेगा संगठन उन्होंने कहा की टैबलेट वितरण हो चुका है लेकिन अध्यापक जब तक टैबलेट से उपस्थिति नही देगा जब तक हमें विभागीय सिम न प्राप्त कराई जाए और हमें हाफ डे सी एल की सुविधा नहीं दे दी जाती तथा बिलम्ब होने पर आधा घण्टे की कम से कम चार दिन की छूट माह दी जाए और नेटवर्क की ब्यबस्था की जाए शिक्षक हमारा सदूर दुर्गम क्षेत्रो में कार्यरत ह तथा एम डी एम संचालन फल, दूध ,परचूनी का सामानआदि की ब्यबस्था करके स्कूल पहुचता ह हमारी समस्यायों को निस्तारण बगैर यह योजना थोपी जाती तो विरोध किया जाएगा यदि आवश्यकता पड़ी तो धरना प्रदर्शन के लिए जनपद का शिक्षक तैयार रहे। बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारी कुंठोद, खण्ड शिक्षा अधिकारी महेबा की कार्य प्रणाली पर गहरा असंतोष ब्यक्त किया गया शीघ्र ही इन खंड शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा उन्होंने कहा आकस्मिक अबकाश लेने के बाद भी शिक्षक को अनुपस्थित कर बेतन काटा जा रहा ह यह शोषण की पराकाष्ठा ह बोलते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि ब्लॉक इकाई को मजबूत करना होगा, ब्लॉक कार्यसमिति की तरफ से ही आने वाली समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि जो संगठन विरोधी अध्यापकों को सदस्य कतई न बनाया जाए और संगठन के व्हाट्सएप ग्रुप में न जोड़ा जाए और यदि जुड़े है तो तुरंत हटा दिया जाए। क्योंकि ऐसे लोग हमारी गतिविधियों को लीक कर दूसरे विरोधी ग्रुपों में भेजने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि जब बी एस ए से वार्ता होती है तो पहले से सभी जिला पदाधिकारियों और ब्लॉक कार्यसमितियो को सूचना दी जाती है अतः सभी अवश्य समय से अपनी उपस्थिति दे। बाद में ब्लॉक कुठौंद में कर्मठता से कार्य करते हुए संगठन को मजबूती देने वाले श्री दीपक वर्मा को तहसील सह प्रभारी नियुक्त करते हुए बधाई दी और माल्यार्पण कर स्वागत किया इसी प्रकार डकोर ब्लॉक संघर्ष समिति के ब्लॉक मंत्री रोहित दुबेदि बनाए जाने पर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। बैठक में सर्व श्रीसोम त्रिपाठी, अनिल गुप्ता, अजय पांडेय, रामशरण निरजन, सुनील श्रीवास्तब, अरुण निरजन अरबिंद श्रीवास्तव, धर्मेंद्र बबेले, सुशील श्रीवास्तव, दीपक पटेरिया नागेंद्र सिंह ,संतोष शुक्ला, प्रदीप दीक्षित अमित गुप्ता कृष्णकांत राजपूत मनीष गुप्ता,रमेश सुनाया, उदय भान सिंह कोंच ,फेरन सिंह राजपूत इंद्रपाल राजपूत नीरज पटेल ,विजय सिंह राजबत कमलेश पाल महेंद्र यागिक सहित एक सैकड़ा अध्यापक उपस्थित रहे।