जालौन। जेपीएल क्वालिफायर सीरीज में दूसरा और तीसरा मैच शनिवार को खेला गया। जिसमें क्रमशः प्रधान इलेवन और जमुना देवी क्रिकेट एकेडमी ने जीत दर्ज की।
नगर के छत्रसाल मैदान पर फरवरी माह में आयोजित होने वाले जालौन प्रीमियर लीग के क्वालिफायर मैच आयोजित किए जा रहे हैं। शनिवार को पहला मुकाबला जिया टेलेंट समथर और प्रधान इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिया टेलेंट समथर ने 19.3 ओवर में 142 रन बनाए। जिसमें मोहन ने 25 गेंदों में 29 रन की पारी खेली। इसके अलावा आशीष राजपूत 14, आदित्य गुप्ता 12 रन बनाकर आउट हुए। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। प्रधान इलेवन के गेंदबाजों ने पूरे मैच में पकड़ बनाए रखी। दूसरी पारी में खेलने उतरनी प्रधान इलेवन की टीम छह विकेट खोकर 143 रन बनाए और चार विकेट से जीत दर्ज की। प्रधान इलेवन की ओर से अमन यादव ने 62 गेंदों पर 109 रन की आतिशी पारी खेली। क्वालिफायर मैच में यह पहला शतक रहा। दूसरा मुकाबला प्रभाकर एकेडमी ऑफ स्पोर्टस उरई व जमुना देवी क्रिकेट एकेडमी उरई के बीच खेला गया। जिसमें प्रभाकर एकेडमी के बल्लेबाज सुमित ने 29 गेंदों में 49 रन की पारी खेली। वह अपना अर्धशतक बनाने से चूक गए। इसके बाद श्रीकांत 24, अक्षय 23, आकाश राजपूत 23, अनमोल तिवारी 19 की रनों को मिलाकर प्रभाकर एकेडमी ने 186 रन बनाए। जबाव में खेलने उतरी जमुना देवी की टीम के खिलाड़ी आभास कुशवाहा ने 30 गेंदों में उर्द्धशतक जमाया। उन्होंने 52 रन बनाए। इसके अलावा इरफान मकबूल 27, फैजान अंसारी 22, श्वेत गुबरेले ने 16 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। आयोजक गौरीश द्विवेदी ने बताया कि सीरीज का अगला मैच 23 दिसंबर दिन सोमवार को खेला जाएगा।