*जनकल्याण महासमिति द्वारा स्वच्छता ब्रिगेड का गठन*

Dec 9, 2024 - 20:26
Dec 9, 2024 - 20:27
 0  17
*जनकल्याण महासमिति द्वारा स्वच्छता ब्रिगेड का गठन*

'स्नेहलता रायपुरिया' भोपाल (मध्य प्रदेश); 8 दिसंबर रविवार। सम्राट पार्क(अशोका गार्डन) में सम्राट कॉलोनी जन-कल्याण महासमिति द्वारा सम्राट पार्क के आसपास खेलने वाले बच्चों की स्वच्छता ब्रिगेड बनाई गई है l यह ब्रिगेड छुट्टी के दिन दो घंटे अपना कर्तव्य मानकर स्वच्छता का संदेश देती है l स्वच्छता पर्यावरण के लिए लोगों को स्वच्छता के प्रति रविवार 2 घंटे अपने शहर के नाम एवं जिम्मेदार नागरिक होने का संदेश देती है l इसी उपलक्ष में समिति ने आज बच्चों को सम्मानित किया l बच्चों द्वारा पूर्व में यहां पर रंगोली प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया था l समिति ने महिमा जोशी और आरव पवार को इस वर्ष का संस्कारी बच्चे का पुरस्कार दिया l समिति द्वारा 15 वर्षों से अपना तन मन धन लगाकर अपने जिम्मेदार नागरिक होने के साथ-साथ स्वच्छ भारत अभियान में सरकार और नगर निगम का सहयोग कर रही है l समिति का मानना है कि - हमारा भी कर्तव्य बनता है कि इस अभियान में हम लोग भी अपना पूरा योगदान दें,समिति लगातार 15 वर्षों से स्वच्छ भारत अभियान में नगर निगम का सहयोग कर रही है l समिति को सरकार द्वारा तीन बार विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया l समिति द्वारा स्वच्छता अभियान की शुरुआत इसी कॉलोनी से नगर निगम ने साइकिल रिक्शा से की थी, जो कि बाद में पूरे शहर में एक योजना के रूप में शुरू की गई l आज के कार्यक्रम में विशेष तौर से समिति के अध्यक्ष अजीज मो. खान एवं समिति सदस्य रामशंकर रायपुरिया, उमाचंद, अजीज खान, डॉ. एजाज खान, डॉ.सिकंदर राणा, एच.सी.कुशवाह, डी.डी.मालवीय, श्रीकांत द्विवेदी, विनोद शर्मा आदि समिति की सभी सदस्य एवं पदाधिकारी, रहवासी बच्चों एवं उनके पैरेंट्सआदि उपस्थित रहे इन बच्चों को सर्टिफिकेट एवं गिफ्ट दिए गए यह कार्यक्रम समिति द्वारा बच्चों में जागरूकता लाने के लिए किया जा रहे हैं l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow