!! भीषण गर्मी में बूंद-बूंद पानी को तरस रहे ग्राम लोधीपुर के ग्रामीण, उच्चधिकारियों के आदेश के बावजूद भी ठीक नही कराये जा रहे हैडपंप......, भ्रष्ट सचिव के तानाशाही रवैया के चलते ग्रामीणों में रोष......!!

Apr 25, 2024 - 19:45
 0  32
!! भीषण गर्मी में बूंद-बूंद पानी को तरस रहे ग्राम लोधीपुर के ग्रामीण, उच्चधिकारियों के आदेश के बावजूद भी ठीक नही कराये जा रहे हैडपंप......, भ्रष्ट सचिव के तानाशाही रवैया के चलते ग्रामीणों में रोष......!!
'संवाददाता-राकेश कुमार', उरई l जालौन l जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने अभी हाल ही में भीषण गर्मी को देखते हुए सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया था की जनपद में किसी भी क्षेत्र में पानी की समस्या नहीं होनी चाहिए खराब पड़े हेडपंपो को जल्द से जल्द ठीक कराने की बात कही थी और जल की समस्या को दूर कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए थे लेकिन जिला अधिकारी के आदेशों को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे है कदौरा ब्लाक के कर्मचारी जिसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है ग्राम पंचायत जमरेही के मजरा लोदीपुर में पेयजल समस्या का संकट गहराता जा रहा है। हैंडपंप खराब होने से लोगों के सामने पानी की किल्लत बढ़ रही है लोदीपुर में मोतीलाल पुत्र रामदयाल के घर के पास लगा हैंडपंप वर्षो से खराब पड़ा है करीब 7 माह पहले रीबोर के लिए पास भी हो गया था लेकिन कदौरा ब्लाक में तैनात भ्रष्ट सचिव सचिव प्रशांत सुभाष दुबे के ढुलमुल रवैया के कारण ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए दर-दर की ठोकरें खाना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि हैंडपंप खराब हुए वर्षो बीत गए कई बार ग्रामीण इसकी शिकायत उच्चधिकारियों से भी कर चुके है लेकिन सचिव प्रशान्त सुभाष दुबे के तानाशाही के चलते गांव में लगे अधिकतर हैंडपंप शोपीस बनकर रह गये हैं। जिससे गांव में पेयजल समस्या दिन व दिन विकराल होती जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि सचिव प्रशान्त सुभाष दुबे न तो ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते है और न ही कभी फोन उठाते है यदि शीघ्र ही खराब पड़े हैंडपंपों को रीवोर नहीं करवाया गया तो ग्रामीण आंदोलन करने को बाध्य होंगे। अब देखना यह है कि ऐसे भ्रष्ट सचिव पर कब होती है कार्यवाही या ऐसे ही परेशान होते रहेंगे गांव के लोग।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow